Tunisha Sharma Death: मेन्स डे पर जिसकी तारीफ में पढ़े कसीदे... वही बना मौत का कारण? तुनिषा ने Sheezan Khan पर किया था ये पोस्ट
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सुसाइड कर ली है. उन्हें आखिरी बार अपने टीवी शो के सेट पर देखा गया था. घर वालों का शक उनके को-स्टार शिजान खान पर है.
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सुसाइड कर लिया. एक्ट्रेस के बारे में आ रही जानकारी के मुताबिक, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया. इस दौरान पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगा ली है. तुनिषा के रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि तुनिषा ने जो कदम तुनिशा उठाया है उसके पीछे की वजह शिजान मोहम्मद है. तुनिशा के करीबी रिश्तेदार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, "शिजान उसे परेशान कर रहा था. शिजान ने इतने क़रीब जाकर उसे अचानक से कटऑफ कर दिया तो क्या होगा."
तुनिषा के घरवालों को है शिजान खान पर शक
घरवालों ने एबीपी न्यूज़ से बताया, "वो पिछले एक हफ्ते से कह रही थी की वो (शिजान मोहम्मद) परेशान कर रहा है. हमने शिजान से बातचीत भी है और कहां की वो इस तरह परेशान न करे. हमने पुलिस को भी इस बात की शिकायत की है."
आपको बता दें की शिजान अली बाबा के लीड रोल में हैं. मेन्स डे पर तुनिषा ने शिजान की तस्वीर को शेयर कर एक पोस्ट लिखा जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार की तरीफ की थी.
View this post on Instagram
इंटरनेशनल मेन्स डे पर तुनिषा ने लिखा, "उस आदमी को इंटरनेशनल मेन्स डे की शुभकामनाएं जो मुझे इस तरह ऊपर उठाता है! मेरी जिंदगी में सबसे मेहनती, भावुक, बेतहाशा उत्साही और सबसे खूबसूरत आदमी! आप नहीं जानते कि आप क्या हैं और यह मेरे लिए सबसे खूबसूरत हिस्सा है शिजान. एक व्यक्ति अपनी फैमिली और समाज के लिए जो योगदान और बलिदान देता है, उसे पहचानने और उसका सम्मान करने का समय आ गया है! सभी शानदार आमियों को इंटरनेशनल मेन्स डे की शुभकामनाएं!"
मौत से पहले तुनिषा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर को शेयर कर एक कैप्शन लिखा. तस्वीर को शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ने लिखा, "जो अपने जुनून को फॉलो होते हैं, वे रुकते नहीं हैं."
यहां देखें तुनिषा का पोस्ट
View this post on Instagram
तुनिषा की हालिया पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "मर्डर का केस लग रहा है". दूसरे यूजर ने लिखा, "इस तरह का कैप्शन लेकिन सुसाइड क्यों?" अन्य यूजर्स तुनिषा के सुसाइड को हैरानी से देख रहे हैं.
तुनिषा शर्मा महज 20 साल की थीं. जानकारी के मुताबिक वह 'अली बाबा: दास्तान-ए -काबुल' सीरियल की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा गया कि वह सेट पर मेकअप कराती नजर आ रही हैं और वहां पर मौजूद लोगों से बात कर रही हैं.