Tunisha Sharma Death: ड्रिप्रेशन की गोलियां खा रही थीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा, मां और काम को लेकर थी टेंशन, सामने आई हैं ये बड़ी अपडेट
Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी जिसके लिए वह दवाइयां भी ले रही थीं. तुनिषा अपने काम और अपनी मां को लेकर बहुत टेंशन में रहती थीं.
![Tunisha Sharma Death: ड्रिप्रेशन की गोलियां खा रही थीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा, मां और काम को लेकर थी टेंशन, सामने आई हैं ये बड़ी अपडेट Tunisha Sharma Death Ali Baba Dastaan E Kabul Actress was taking depression pills because of this reason ANN Tunisha Sharma Death: ड्रिप्रेशन की गोलियां खा रही थीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा, मां और काम को लेकर थी टेंशन, सामने आई हैं ये बड़ी अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/865ca67dcaf6c7812dbd1a47419d848b1671893582985612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को खुदकुशी कर ली है. वह 20 साल की थीं. इस दर्दनाक घटना से उनके परिवार में मातम छा गया है. अब खबर आई है कि तुनिषा शर्मा पिछले कुछ समय से डिप्रेशन की गोलियां खा रही थीं. वह अपने काम और मां को लेकर बहुत टेंशन में रहती थीं.
काम और मां को लेकर टेंशन में थीं तुनिषा शर्मा
जानकारी के मुताबिक, तुनिषा शर्मा 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' से पहले काफी डिप्रेशन में थीं अपने काम को लेकर, अपनी मां को लेकर कि घर कैसे चलेगा. इसकी वजह से वह डिप्रेशन की गोलियां भी खा रही थीं.
View this post on Instagram
शीजान मोहम्मद खान पर परेशान करने का आरोप
तुनिषा शर्मा करीबी रिश्तेदार नेएबीपी न्यूज़ से बातचीत की और बताया कि 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' के लीड एक्टर शीजान मोहम्मद खान, तुनिषा को परेशान कर रहा था. शीजान इतना करीब जाकर उसे अचानक से कटऑफ कर दिया तो क्या होगा. तुनिषा पिछले एक हफ्ते से कह रही थीं कि शीजान उसे परेशान कर रहा है. हमने शीजान से बातचीत भी की है और कहा कि वह इस तरह परेशान ना करें. हमने पुलिस को भी इस बात की शिकायत की है.
तुनिषा शर्मा टॉयलेट में लगाई फांसी
तुनिषा शर्मा 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' की शूटिंग कर रही थीं. टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकलीं, तो दरवाजा तोड़ा गया. इस दौरान देखा गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इन शोज में तुनिषा ने किया था काम
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने करियर की शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी. इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में काम किया था. वह 'बार बार देखो' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं.
यह भी पढ़ें- सुसाइड से पहले तुनीषा शर्मा का आखिरी पोस्ट, मौत के राज़ पर यूजर्स उठा रहे हैं कई सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)