Tunisha Sharma Death case: 'आखिरी 45 मिनट की घटना छिपा रहे हैं शीजान...', जमानत के खिलाफ तुनिषा शर्मा वकील ने दी ये दलीलें
Tunisha Sharma Death case: 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' फेम तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को सुसाइड कर लिया था. केस के मुख्य आरोपी शीजान खान की जमानत पर आज 11 जनवरी को सुनवाई हुई थी.
Tunisha Sharma Suicide case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tv Actress Tunisha Sharma) के सुसाइड केस के मुख्य आरोपी शीजान खान की जमानत पर आज 11 जनवरी को सुनवाई हुई थी. शीजान की जमानत पर अब 13 जनवरी को ऑर्डर आएगा. सुनवाई के दौरान तुनिषा शर्मा की ओर से सरकारी वकील ने एक्टर को जमानत न दिए जाने के लिए खास दलीलें दी थीं. वालिव पुलिस स्टेशन की तरफ़ से सरकारी वकील श्रीमती मुल्ला ने जिरह के दौरान कई काउंटर पॉइंट्स उठाए थे.
लंच ब्रेक में तुनिषा ने नहीं खाया अपना टिफिन
सरकारी वकील ने बहस के दौरान कहा, तुनिषा शर्मा एक इमोशनल लड़की थी और उन्हें पैनिक अटैक आते थे. इसकी जानकारी आरोपी शीज़ान को थी. घटना वाले दिन करीब 2:00 बजे लंच ब्रेक हुआ था. तब पीड़िता ने अपना टिफिन भी नहीं खाया जबकि आरोपी ने पूरा खाना खाया था.
एक्ट्रेस ने मेकअप रूम में खुद को लॉक कर लिया
2:45 पर शूटिंग फिर से शुरू हुई. शीज़ान खान अपना शूट देने के लिए सेट पर जा चुका था. करीब 25 मिनट के बाद तुनिषा का नाम पुकारा गया. तुनिषा ने आरोपी के मेकअप रूम को अंदर से लॉक किया था. तुनिषा शर्मा के ड्राइवर को इसकी जानकारी दी गई.
वकील ने शीजान पर उठाए ये सवाल
सरकारी वकील का आरोप है कि जब वो (शीजान) आखिरी वक्त में तुनिषा के साथ था ही नही तो उसे कैसे पता चला कि पीड़िता ने आखिर में किन लोगों से बात की थी ? अली और तुनिषा कुछ दिन पहले ही दोस्त बने थे. अली तुनिषा का जिम ट्रेनर था. दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे.
वकील ने किया जमानत का विरोध
सरकारी वकील ने आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए कहा है कि, आरोपी इस सीरियल का Main मेन लीड एक्टर है. सभी दूसरे कलाकार उसको जानते हैं. अगर वो ज़मानत पर बाहर आया तो गवाहों को प्रभावित कर सकता है या उनपर दबाव डाल सकता है. अभी भी कई ऐसे गवाह है जिनका बयान दर्ज किया जाना है. ऐसे में आरोपी को जमानत दिया जाना केस को प्रभावित कर सकता है.
आखिरी 45 मिनट की घटना छिपा रहा है शीजान
आरोपी शीज़ान खान ने कहा है कि आखिर 45 मिनट वो और तुनिषा म्यूजिक सुन रहे थे. म्यूजिक सुनकर कोई सुसाइड नही कर सकता. आरोपी पुलिस को नहीं बता रहा है की आखिर के 45 मिनट में क्या हुआ था..?
शीजान के दूसरी लड़कियों से थे अफेयर
आरोपी के दूसरी लड़कियों के साथ भी संबंध थे. तुनिषा को इसकी जानकारी थी. सुसाइड के बाद आरोपी ने वाट्सएप चैट डिलीट किये हैं, जिनको अभी रिट्रीव किया जा रहा है. आरोपी के फ़ोन को लैब भेजा जा चुका है. आरोपी अपने गूगल एकाउंट का पासवर्ड नही बता रहा है. तुनिषा कि हत्या के पीछे की वजह शीज़ान के साथ ब्रेक अप और डिप्रेशन है.
सरकारी वकील ने कोर्ट में बताया कि तुनिषा को नजदीकी अस्पताल में नहीं ले जाया गया बल्कि 25 मिनट की दूरी पर एक अस्पताल में ले जाया गया. ये सभी वजह हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है और इसीलिए फिलहाल आरोपी को जमानत नही दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ठीक होकर घर वापस लौटीं महक चहल, बताया किस बीमारी की वजह से पहुंच गई थीं वेंटिलेटर तक