Sheezan Khan Family Statement: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. 20 साल की उम्र में टूटे दिल की वजह से तुनिषा ने अपनी जान गवा दी. तुनिषा शर्मा ने अपने ही सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके चलते उनके कोस्टार और बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. यह वक्त तुनिषा शर्मा की फैमिली के लिए जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल शीजान खान के परिवार वालों के लिए भी है. जीशान खान की बहन शफ़क़ नाज़ और फलक नाज ने भाई पर लगे आरोपों पर अपना बयान जारी कर दिया है.
शीज़ान मोहम्मद खान के परिवार का बयान
तुनिषा शर्मा डेथ केस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज करते हुए शीजान खान के परिवार वालों का कहना है कि - जो भी लोग हम सबको एक बयान के लिए संपर्क कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह मैसेज है कि प्लीज हमें और हमारी फैमिली को थोड़ा वक्त दीजिए... हम थोड़ा प्राइवेसी चाहते हैं यह देखकर दुख होता है कि मीडिया के सदस्य लगातार हमें फोन कर रहे हैं, यहां तक कि हमारे घरों के नीचे टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं...
फलक नाज ने भाई पर लगे आरोपों पर जारी किया बयान
जारी किए गए इस बयान में शीजान खान की बहन ने आगे कहा कि - हमें जुडिशरी सिस्टम पर पूरा भरोसा है... और शीज़ान सभी तरह से पुलिस के साथ कॉर्पोरेट कर रहा है. हम इस बारे में सही वक्त आने पर बात करेंगे. लेकिन अभी के लिए कृपया करके हमें थोड़ी सी निजता दें, जिसके हम हकदार भी हैं. शीजान खान और तुनिषा शर्मा के रिश्ते को लेकर इंटरनेट पर लगातार बहस छिड़ती दिख रही है. कोई इसे लव जिहाद का मामला बता रहा है तो कोई तुनिषा की मौत का जिम्मेदार शीजान को ठहरा रहा है.
यह भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान ‘बिग बॉस’ फेम Himanshi Khurana के नाक से निकला खून, अस्पताल में हुईं एडमिट