Sheezan Khan को बिना चप्पलों के कोर्ट में घसीटती दिखी पुलिस, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- ‘यह शर्मनाक है’
Sheezan Khan Video: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में पुलिस शीजान को घसीटती नजर आ रही है. इस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.
![Sheezan Khan को बिना चप्पलों के कोर्ट में घसीटती दिखी पुलिस, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- ‘यह शर्मनाक है’ Tunisha Sharma Death Case police is seen dragging Sheezan Khan in court without sleepers people get angry watch video Sheezan Khan को बिना चप्पलों के कोर्ट में घसीटती दिखी पुलिस, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- ‘यह शर्मनाक है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/f21035462d6a08bc2d64c91a9838e7b71672281705513454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उनकी मां ने बेटी के सुसाइड का जिम्मेदार एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को ठहराया है. साथ ही उनके खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया है. शीजान इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं. बीते दिनों उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया था. इस दौरान शीजान को बिना चप्पल लेकर जाने पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
शीजान को घसीटती दिखी पुलिस
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. शीजान 28 दिसंबर 2022 तक पुलिस हिरासत में थे. बीते दिनों उन्हें वसई कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उनकी रिमांड दो दिन और बढ़ा दी गई है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस शीजान को बिना चप्पल के घसीटकर कोर्ट ले जाती नजर आ रही है. पैपराजी और मीडिया ने उन्हें घेर लिया था. पुलिस उनसे बचने के लिए तेजी में कोर्ट के अंदर जा रही थी.
View this post on Instagram
लोग हुए नाराज
इस दौरान शीजान को जिस तरह पुलिस घसीट रही थी. लोगों को रास नहीं आई. इस दौरान शीजान नंगे पैर थे. सोशल मीडिया पर लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इसे अमानवीय बता रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “किसी आरोपी के साथ ऐसा करना अमानवीय तरीका है.” एक अन्य ने कमेंट किया, “ये एक शेमफुल बिहेवियर है.” एक ने कहा, “किसी के साथ ऐसा बिहेव करना अमानवीय है.” इस तरह लोग पुलिस और मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
तुनिषा के सुसाइड की वजह
तुनिषा शर्मा की मां का कहना है कि, शीजान खान संग ब्रेकअप की वजह से उनकी बेटी ने ये बड़ा कदम उठाया. कुछ महीने पहले ही तुनिषा और शीजान रिलेशनशिप में आए थे. उनकी मां का आरोप है कि, शीजान कई और लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में था, इसलिए उसने अचानक तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. इस वजह से तुनिषा काफी परेशान रहने लगी थी.
फिलहाल, पुलिस शीजान से सच उगलवाने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि, शीजान बार-बार बयान बदल रहा है और वह ब्रेकअप का कारण अलग-अलग धर्म और उम्र के फासले को बता रहा है.
यह भी पढ़ें- Sofia Hayat ने कास्टिंग डायरेक्टर्स को ठहराया तुनिषा शर्मा के सुसाइड का जिम्मेदार! कही ये बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)