Tunisha Sharma Suicide case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मुख्य आरोपी शीजान खान की जमानत पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. शीजान की जमानत पर अब 13 जनवरी को फैसला आएगा. एक्ट्रेस के सुसाइड केस में शीजान को जमानत मिलेगी या नहीं इसपर फैसला आना है.


आज क्या हुआ कोर्ट में ? 
तुनिषा शर्मा के वकील तरुण शर्मा ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा तरुण शर्मा ने कोर्ट में कहा कि, 
जिन दवाइयों को तूनिशा शर्मा को देने का मुद्दा शीजान के वकील ने उठाया, वह दवाइयां जयपुर के एक डॉक्टर से फोन पर बातचीत के आधार पर दी गई और उस डॉक्टर शीजान की मां ने हीं संपर्क कराया था, जो एंटी डिप्रेशन दवाइयां तुनिषा लेती थीं, उन दवाइयों को खाने के बाद उसने कोई आत्महत्या, खुदकुशी या किसी प्रकार से चोट पहुंचाने वाली कोई हरकत नहीं की थी.  


शीजान के परिवार ने किया तुनिषा को मां से दूर
तरुण शर्मा ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि, 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' सीरियल में शुरू करने के बाद से ही तुनिषा के अपनी मां से अच्छे संबंध नहीं थे. आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि बेटी, अपनी मां से दूर रहने लगी. इसका कारण शीजान और उसके परिवार के 3 सदस्य हैं. 


डिप्रेशन में नहीं थीं तुनिषा शर्मा
तुनिषा के जिस डिप्रेशन की बात कही जा रही है यदि वह किसी प्रकार से डिप्रेशन का शिकार होती तो हर दिन 12 घंटे काम नहीं करतीं और उनके काम से किसी को शिकायत नहीं थी. किसी न्यूज़ आर्टिकल का हवाला देकर दावा किया जा रहा है कि तूनिषा डिप्रेशन में थी जबकि उसी आर्टिकल में लिखा गया है कि,  तुनिषा ने किस प्रकार से डिप्रेशन को मात देकर अपने करियर को आगे बढ़ाया. 


शीजान की बहनों ने तुनिषा की मां पर लगाए आरोप
तुनिषा की मां पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि दूसरी ओर शीजान की बहन शफ़क़ ने खुद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी मां और उसकी बेटी उनके पैसों का इस्तेमाल कर रही हैं. तुनिषा की मां वनिता शर्मा पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए गए. इस उम्र में उनके अतिरिक्त संबंध जैसे बातें कही गईं. इसका स्पष्टीकरण देने के लिए हमें न्यूज़ चैनल पर भी जाना पड़ा. पवन शर्मा वह शख्स हैं जिन्होंने 12 साल की उम्र में तुनिषा को टीवी सीरियल में ब्रेक दिया था.


शीजान ने क्यों नहीं रखा तुनिषा का ध्यान
अगर आरोपी शीजान मोहम्मद खान ने कोई गलती नहीं की तो उसने व्हाट्सएप चैट क्यों डिलीट किए ? शीजान पक्ष द्वारा यह बताया जा  रहा है कि अली नाम के शख़्स ने तुनिषा से आखरी बातचीत की थी. जबकि तुनिषा ने अपने मां से आखिरी बात की और यह जानकारी दी थी कि उसे 2 दिन की छुट्टी मिली है क्रिसमस के मौके पर वह कहीं बाहर जा सकते हैं. वो संवेदनशील थी तब क्यों उसका ध्यान नहीं रखा और प्यार का वादा किया, इस केस में तो आईपीसी 422 की धारा भी आकर्षित करती है. 


शादी वाले सवाल पर वकील ने दी ये दलील
जिन दवाइयों की बातचीत की जा रही है, वह मेडिसिन सितंबर 22 तारीख को जारी की गई थीं, जिसे सिर्फ 2 हफ्ते तक लेना था. तुनिषा ने हमेशा अपने प्यार का इजहार किया जबकि शीज़ान ने अपने प्यार का इजहार कभी नहीं किया. यहां तक कि सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया था. शादी न करने की बात पर शीजान के वकील तरुण शर्मा ने कोर्ट में बताया कि 20 साल की उम्र में शादी के लिए कोई भी मां-बाप ना कहते हैं. 


शीजान के क्यों हटाए वॉट्सएप चैट
तुनिषा शर्मा के वकील तरुण शर्मा ने कोर्ट में यह भी कहा कि जिन 20 जजमेंट को कोर्ट के सामने रखा गया उनमें से 18 जजमेंट तो हमारे केस को ही सपोर्ट करते हैं. सबसे महत्वपूर्ण जजमेंट है जो लास्ट सीन थ्योरी पर आधारित है. मौत से पहले जो आख़िरी बार शख्स मिला होता है वह अपने गुनाह से भाग नहीं सकता. इस मामले में तो आरोपी शीज़ान मोहम्मद खान के खिलाफ डॉक्यूमेंट और तकनीकी सबूत भी हैं. शीजान मोहम्मद खान को गुनाह का एहसास था इसलिए उसने व्हाट्सएप डिलीट किए जिसे पुलिस ने अपनी जांच में पाया. तुनिषा वो लड़की थी जो आगे अपना उज्जवल भविष्य देख रही थी. 


तुनिषा की मां ने कहा- 'किसी को छोडूंगी नहीं'
कोर्ट में जिरह के दौरान तुनिषा की मां वनिता शर्मा भी मौजूद थीं. इस दौरान वह लगातार कहती रही कि मेरी बेटी गई है, कोर्ट से निकलते वक्त वनीता शर्मा ने यह भी कहा कि वह किसी को छोड़ेगी नहीं. जिस पर जज ने वनीता शर्मा को कोर्ट रूम से बाहर जाने को कहा.


यह भी पढ़ें- Whattt!!!! अली गोनी से अफेयर के बीच जैस्मिन भसीन ने कर ली 'शादी', वरमाला पहने 'पति' के साथ शेयर किया वीडियो