Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा का आखिरी वीडियो, सुसाइड के बाद गोद में उठाकर हॉस्पिटल भागता दिखा शीजान, देखें
Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद का वीडियो सामने आया है. जिसमें तुनिषा का को-स्टार शीजान गोद में उठा कर एक्ट्रेस को अस्पाल लेकर आ रहा है.
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके को-स्टार शीजान खान ने एक्ट्रेस को अस्पताल लाया. तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद का वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास एक्सक्लूसिव मौजूद है. जिसमें नजर आ रहा है शीजान, तुनीषा को लेकर अस्पताल पहुंचा था.
BREAKING NEWS | मौत के बाद तुनिषा का पहला वीडियो सामने आया @ShobhnaYadava | @MrityunjayNews | @surajojhaa https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #TunishaSharma #TunishaSharmaSuicide pic.twitter.com/nAHWd8TQBb
— ABP News (@ABPNews) December 27, 2022
बता दें कि एक्ट्रेस मौत के बाद उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया था. वहीं बीते दिन शीजान ने पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें बताईं. फिलहास पुलिस शीजान खान से पूछताछ में जुटी हुई है.
पार्थिव शरीर शाम चार बजे के बाद अंतिम यात्रा पर निकला. एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव शमशान भूमि में किया जा रहा है. जो उनकी बिल्डिंग से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर है. तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनका परिवार अस्पताल पहुंचा था, वहीं एक्टर विशाल जेठवा और एक्टर शिविन नारंग तुनिषा के घर पर मौजूद थे.
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं दिवंगत तुनिषा शर्मा की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी कर उनके फैंस, फॉलोअर्स और वेलविशर्स को ये इंफॉर्म किया है कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
तुनिषा की फैमिली ने जारी किया था स्टेटमेंट
सोमवार देर शाम तुनिषा की फैमिली ने बयान जारी किया था. इसमें लिखा था, “हमारी प्यारी तुनिषा शर्मा बड़े दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिशा शर्मा हमें हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं. हम चाहते हैं कि सभी लोग आएं और दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दें.”