Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा को दिया गया था धोखा, एक्ट्रेस के अंकल का बड़ा खुलासा, अंतिम संस्कार टला
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. बीते शनिवार को एक्ट्रेस ने फांसी लगा ली थी.
![Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा को दिया गया था धोखा, एक्ट्रेस के अंकल का बड़ा खुलासा, अंतिम संस्कार टला Tunisha Sharma Death: Tunisha Sharma was cheated big disclosure of actress uncle funeral postponed Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा को दिया गया था धोखा, एक्ट्रेस के अंकल का बड़ा खुलासा, अंतिम संस्कार टला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/5af11daab01a819c6173a34cc5bfe9e11671977161880632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death: टीवी जगत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिससे लगभग हर कोई प्रभावित हुआ. लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने सोनी सब के शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली. तुनिशा ने अपने को-स्टार शीजान मोहम्मद के कमरे में सुसाइड कर लिया. इसी शो में शीजान लीड रोल निभाते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी.
तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने उसे आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया है. जबकि सूत्रों का दावा है कि तुनिषा गर्भवती थी, जांच अधिकारियों ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने तक किसी भी तरह की अटकलों से इनकार किया है.
कथित तौर पर शीजान चार दिनों तक पुलिस हिरासत में रहेगा, जब उसे आज सुबह अदालत की सुनवाई के लिए ले जाया गया.
तुनिषा के अंकल का खुलासा
तुनिषा के अंकल ने मीडिया से बातचीत की और मामले के बारे में कई बातों का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के दौरान तुनिषा करीब डेढ़ साल तक मेरे साथ रहीं और साथ में मेरी बेटी थीं. हम काफी करीब थे और कई बार कॉल पर बात की, लेकिन मुझे उनके जिंदगी में होने वाली घटनाओं के बारे में पता नहीं था. यहां मुंबई से उनके करीबियों से पता है कि वह कुछ दिनों से तनाव में थी. उसने अपनी मां और एक डॉक्टर को चीट किए जाने के वाकये से गुजरने की जानकारी दी थी. मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता. मुझे यकीन है कि अधिकारी अधिकारी जांच कर रहे हैं और इस मामले में जो भी जिम्मेदार है उसे सजा दी किया जाना चाहिए."
शीजान के केस से जुड़े होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने कहा, मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. उनसे पूछताछ की जा रही है और जाहिर तौर पर कुछ चीजें छिपा रहे हैं. उनका फोन पुलिस टीम के पास हैं और मुझे उम्मीद है कि उन्हें सच्चाई का पता चल जाएगा."
उन्होंने कहा, "तुनिषा की मां गहरे सदमे में हैं. वह दवा पर हैं और हम जो कुछ भी कर सकते हैं और उसके साथ कर रहे हैं. उनका अंतिम अधिकार आज नहीं होगा. यह कल या परसों हो सकता है. उसकी चाची विदेश में रहती हैं और अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती हैं."
यह भी पढ़ें- फैमिली के साथ Christmas 2022 मनाने पहुंचे रणबीर आलिया, तो करिश्मा ने भी दिखाया जलवा, देखें फोटोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)