Tunisha Sharma Death: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को खुदकुशी कर ली. उनका शव मेकअप रूम के वॉशरूम में लटकी हुए स्थिति में मिला. तुनिषा 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba Dastaan E Kabul) की शूटिंग कर रही थीं. उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान है. तुनिषा के दोस्त और को-एक्टर विनीत रैना (Vineet Raina) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह तुनिषा के बर्थडे पर उनसे मिलने वाले थे. दोनों ने चैट पर बात करते हुए मिलने का प्लान भी बनाया था.


तुनिषा ने विनीत संग बनाया था बर्थडे सेलिब्रेशन का प्लान


विनीत रैना ने इंस्टा स्टोरी पर तुनिषा शर्मा की एक फोटो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा, 'इस फोटो को मैंने क्लिक किया था. मैं नहीं जानता था कि ये आखिरी तस्वीर होगी. तुमने कहा था कि मुंबई आते ही तुम मुझसे मिलोगी. हम साथ में दोबारा तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और तुम मेरे लिए गाना गाओगी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले एंजल. तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी'.


बता दें कि 4 जनवरी को तुनिषा का बर्थडे होता है.


इसके अलावा विनीत रैना ने तुनिषा के साथ चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. चैट पढ़ने से ऐसा लग रहा है कि तुनिषा अपने बर्थडे को लेकर बहुत एक्साइटेड थीं. चैट में तुनिषा ने विनीत के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया था, लेकिन वह अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को छोड़कर चली गईं.




इस शो में लीड एक्ट्रेस थीं तुनिषा शर्मा


बता दें कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) 'अली बाबा दास्तान ए काबुल'  (Ali Baba Dastaan E Kabul) में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रही थीं. तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी. इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में काम किया था. 


इसके अलावा तुनिषा ने फिल्म फितूर (Fitoor) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस मूवी में उन्होंने यंग कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का किरदार निभाया था.


यह भी पढ़ें- 'पठान' विवाद बोलीं आशा पारेख...दीपिका पादुकोण की बिकिनी का विरोध करने वालों की लगाई क्लास