Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा ने बीते शनिवार यानी 24 दिसंबर को अपने टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर खुदकुशी कर ली थीं. टेलीविजन और फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस इस फैंटेसी एडवेंचर सीरीज में शहजादी मरियम का किरदार निभाती थीं. आज मंगलवार को तुनिषा का अंतिम संस्कार किया गया. जहां उनके उनके दोस्च और टीवी इंडस्ट्री की हस्तियां पहुंची थीं. इनमें शिविन नारंग, विशाल जेठवा और कंवर ढिल्लों ने भी तुनिषा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. अवनीत कौर और रीम शेख भी अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंचे. इस दौरान शीजान खान की मां-बहन दोनों तुनिषा के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. बता दें शीजान के ऊपर तुनिषा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है.
यहां देखें वीडियो
आरोपी शीजान खान की बहन और मां भी उनके अंतिम संस्कार के लिए मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट पहुंचीं. तुनिषा की मां ने यह भी आरोप लगाया कि शीजान ने उनकी बेटी को धोखा दिया. उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई और बाद में अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कहा जा रहा है कि शीजान से एक बार फिर पूछताछ की जा रही है क्योंकि उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह "बार-बार अपना बयान बदल रहा है."
गोड़देव शमशान भूमि में किया गया अंतिम संस्कार
पार्थिव शरीर शाम चार बजे के बाद अंतिम यात्रा पर निकला. एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव शमशान भूमि में किया जा रहा है. जो उनकी बिल्डिंग से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर है.