Tunisha Sharma Death: फांसी लगाने से 15 मिनट पहले तुनीषा ने शीजान के साथ किया था लंच, दोनों के बीच आखिर क्या हुआ था? पुलिस कर रही जांच
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा डेथ केस में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है. अब ये बात सामने आई है कि घटना वाले दिन एक्ट्रेस ने शीजान के साथ लंच किया था जिसके15 मिनट बाद आत्महत्या कर ली थी.
Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दिवंगत एक्ट्रेस की मां की शिकायत के आधार पर उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. शीजान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से आरोपी को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था. वहीं इस मामले को लेकर शीजान से पूछताछ कर रही पुलिस ने कई खुलासे किए हैं.
तुनिषा और शीजान ने घटना वाले दिन साथ किया था लंच
वसई पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक केस से जुड़े 14 लोगो के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के दिन तुनिषा सुबह अपने घर से सीरियसल के सेट पर जाने के लिए खुशी-खुशी निकली थी. पहले शिफ्ट के शूट में भी सब नॉर्मल लग रहा था और शूट खत्म होने के बाद तुनिषा ने शीजान के साथ ही मेकअप रूम में दोपहर 3 बजे लंच भी किया था. लेकिन इसके 15 मिनट के बाद ही ऐसा हुआ कि तुनिषा ने मेकअप रूम में फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी.
लंच करने के बाद तुनिषा ने कर ली आत्महत्या
पुलिस इस एंगल पर अब जांच कर रही है कि 3 बजे से 3.15 के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ था कि एक्ट्रेस को अपनी जान देनी पड़ी. पुलिस ने तुनिषा और शीजान के मोबाइल फोन भी फॉरेंसिक लैब में जांत के लिए भेज दिए हैं. पुलिस दोनों के बीच हुई कॉल्स और चैट्स को रिट्रीव करने की कोशिश में है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर दोनों के बीच टेंशन की असल वजह क्या थी.
कल होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार
वहीं बता दें कि तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं थीं और उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई हैं. इन सबके बीच बता दें कि तुनिषा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma Death: कल होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, किस वजह से हो रही है देरी?