Tunisha Sharma With Katrina Kaif: इन दिनों टीवी और फिल्म की एक फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या का मामला काफी सुर्खियों में है. इस केस में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. तुनिषा के सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में एक्ट्रेस के को स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) मुख्य आरोपी माने जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर तुनिषा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में तुनिषा बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आ रही हैं.
सुसाइड के बाद वायरल हुईं तस्वीरें
बता दें कि, तुनिषा शर्मा कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी थीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर अचानक जान दे दी. सोशल मीडिया पर तुनिषा की तस्वीरें छाई हुई हैं. इसी में एक्ट्रेस की मौत के 6 दिन बाद एक सेल्फी ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस तस्वीर में तुनिषा कैटरीना कैफ के साथ पोज दे रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेस तस्वीर में काफी खुश दिख रही हैं. तुनिषा के लिए ये सेल्फी एक फैन मोमेंट है और वो बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस को सेल्फी में कैद कर रही हैं.
कैटरीना संग तुनिषा का फैन मोमेंट
तस्वीर को इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज पर शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि, तुनिषा शर्मा ने साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म फितूर (Fitoor) में यंग कैटरीना कैफ का रोल प्ले किया था. इसलिए एक्ट्रेस के साथ तुनिषा ने काफी वक्त बिताया था. ये तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान की है.
चार महीने की रिलेशनशिप में टूट गईं तुनिषा
बता दें कि, 24 दिसंबर 2022 को वसई में टीवी सीरियल सेट पर तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में छत के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस लंबे समय से तनाव में थीं. चार महीने की रिलेशनशिप और ब्रेकअप के पांचवे दिन ही तुनिषा ने प्यार में धोखा मिलने के बाद मौत को गले लगा लिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. टीवी शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर तुनिषा और शीजान की दोस्ती हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई. हालांकि, आपसी मतभेद के चलते ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया और एक्ट्रेस ने जान दे दी.
यह भी पढ़ें- सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा और शीज़ान के बीच हुई थी ज़ोरदार बहस, पुलिस के हाथ लगा ये अहम सबूत