Tunsiha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों मामलों के आधार पर जांच कर रही है. तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) की रिमांड 30 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है. पुलिस ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) की स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स से लेकर तुनिषा शर्मा के परिवार वालों तक, सभी का बयान दर्ज करा रही है.
तुनिषा शर्मा की मां का बयान होगा दर्ज
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज यानी 29 दिसंबर 2022 को वालिव पुलिस ने तुनिषा शर्मा की मौसी, मामा और दो ड्राइवर से पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. पुलिस उन लोगों का बयान दर्ज करेगी. इसके अलावा तुनिषा की मां को भी पुलिस स्टेशन में बयान के लिए बुलाया गया है. हालांकि, बेटी को खोने के बाद उनकी मां बेसुध हैं, इसलिए शायद वह आज बयान देने पुलिस स्टेशन न पहुंच सके.
तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान पर लगाया आरोप
तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद उनकी मां ने एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शीजान पर आरोप है कि, उन्होंने तुनिषा को धोखा दिया है. तुनिषा के निधन के बाद ही उनकी मां ने वालिव पुलिस स्टेशन में शीजान के खिलाफ केस दर्ज कराया था और इसके बाद तुरंत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पहले उन्हें 28 दिसंबर तक हिरासत में रखा गया. चूंकि, शीजान पुलिस के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें 30 दिसंबर तक उन्हें पुलिस हिरासत में रखा जाएगा.
बता दें कि, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, वह इसके को-स्टार शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं और कुछ समय पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था. खैर, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Pallavi Giri Struggle: मिस दिल्ली का खिताब जीत चुकी हैं पल्लवी गिरी, जानिए एक्ट्रेस की कैसे हुई फ़िल्मों में एंट्री