Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की बॉडी देख बेहोश हुईं उनकी मां, सामने आया दिल तोड़ने वाला वीडियो
Tunisha Sharma Death: दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस की मां बेसुध हालत में नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो देख आपकी आंखें भर आएंगी.
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा ने अपनी मां को इस दुनिया में अकेले छोड़ दिया है. तुनिषा की मां अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख आपका दिल भी टूट जाएगा.
तुनिषा की बेटी की बॉडी देख बेहोश हुईं मां
दरअसल, बीती रात तुनिषा की मां फैमिली के साथ अपनी बेटी की बॉडी देखने हॉस्पिटल पहुंचीं. इस दौरान उनकी मां बेहोश हो गईं. हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए तुनिषा की मां बेसुध हालत में नजर आईं. उनके फैमिली मेंबर्स ने अस्पताल से उनकी मां को बाहर लाया और गाड़ी में बैठाकर ले गए. तुनिषा की मां का ये वीडियो सामने आते ही लोगों का दिल टूट गया है.
View this post on Instagram
तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान पर लगाए आरोप
तुनिषा ने ‘अली बाबा: दास्तान—काबुल’ के सेट पर फांसी लगाई थी. सुसाइड के बाद तुनिषा की मां ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) पर धोखा देने का आरोप लगाया था. तुनिषा की मां ने कहा था कि, शीजान का तुनिषा के साथ-साथ किसी और के साथ भी रिश्ता था. एक वीडियो में तुनिषा की मां ने कहा था, “एक दूसरी महिला के साथ रिश्ते में होने के बावजूद उसने तुनिषा के साथ रिश्ता बनाए रखा. उसने तीन-चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शीजान को सजा मिलनी चाहिए, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए. उसके कारण मैं अपनी बेटी खो दिया है.”
Actress Tunisha Sharma death case | Sheezan cheated Tunisha, he was involved with some other girl but despite that, he was with Tunisha. Sheezan should not be spared, he should be punished: Vanita Sharma, Tunisha Sharma's mother pic.twitter.com/mNkA3Y6fPV
— ANI (@ANI) December 26, 2022
बता दें कि, शीजान इस वक्त पुलिस हिरासत में हैं. उन पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. कोर्ट ने उन्हें 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत मे रखा है. वहीं, 27 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे तुनिषा का अंतिम संस्कार होगा.