टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने पिछले महीने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी. एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत से उनके चाहने वाले और परिवार के सदस्य काफी मायूस हैं. टीवी एक्ट्रेस अपनी मां के साथ मुंबई में रहती थीं. तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां वनिता शर्मा सदमें में हैं. अपनी बेटी के अंतिम संस्कार के बाद वह अपने होमटाउन चंडीगढ़ चली गई थीं.


रोते हुए मां ने काटा था केक


अब तुनिषा शर्मा की मां का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 4 जनवरी 2022 का है, इस दिन तुनिशा का जन्मदिन होता है और तुनिशा के बगैर उनकी मां ने उनका जन्मदिन मनाया. ये जन्मदिन चंडीगढ़ में मनाया और उस दिन तुनिशा के सारे स्कूल के दोस्तों को बुलाया गया था जिस समय केक काटते समय फूट-फूट के रोने लगी.






टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने टीवी सीरियल अली बाबा के सेट पर फांसी लगा ली थी. इस शो में उनके को-स्टार शीजान खान पर परिवार वालों का आरोप है कि उन्होंने तुनिषा को खुदकुशी के लिए उकसाया. एक्ट्रेस की मां के शिकायत के बाद शीजान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब पूछताछ की जा रही है.


शीजान खान को नहीं मिली जमानत


13 जनवरी को कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस बीच शीजान खान के वकील ने एक्टर के बचाव में धर्म का एंगल जोड़ दिया है. शीजान खान ने अपने वकील शैलेंद्र मिश्रा की ओर से अब दावा किया है कि एक्टर को केवल उनके धर्म के कारण गिरफ्तार किया गया था.


शीजान के वकील, शैलेंद्र मिश्रा ने पालघर अदालत में तुनिषा शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक्टर को फंसाने की बात कहते हुए मामले में सफाई पेश की है. 


यह भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हुई इस पुराने किरदार की एंट्री! क्या दया बेन भी आएंगी वापस?


शीजान के वकील ने दलीलें दी हैं कि, तुनिषा कथित तौर पर एक डेटिंग ऐप के जरिए से अली नाम के एक शख्स के संपर्क में थी और 21 से 23 दिसंबर के बीच अली के साथ थीं. मिश्रा ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा, "आखिरी 15 मिनट में उसने वीडियो कॉल पर अली से बात की. इसलिए मैं (शीजान) नहीं बल्कि अली संपर्क में था."