Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने रविवार को कहा कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले की ठीक से जांच की जाएगी और उनके परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी.
बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, “तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा. हम पता लगाएंगे कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं और अगर जुड़ा है तो इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों और संगठनों का भंडाफोड़ किया जाएगा."
क्या है पूरा मामला
तुनिशा शर्मा कथित तौर पर अपने को-स्टार शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थी. एक्ट्रेस की मौत के बाद, पुलिस ने उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया. तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस के मद्देनजर पुलिस शीजान मोहम्मद खान को मुंबई के वसई कोर्ट लेकर गई है. इस दौरान शीजान मोहम्मद खान अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रहे हैं.
कल होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार
सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा ने जिन लोगों के साथ फोन पर या सेट पर बात की है, उन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में तुनिषा की मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है (दम घुटने से मौत हुई है). तुनिषा का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है.
मालूम हो कि मामले की एफआईआर में तुनिषा की उम्र 24 साल लिखी गई है, जबकि इंडस्ट्री में उन्हें 20 का बताया गया है. इतना ही नहीं तुनिषा का पार्थिव शरीर अभी जेजे अस्पताल में ही रखा जाएगा. एक्ट्रेस की मौसी के इंग्लैंड से लौटने के बाद 26 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान