Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान की जमानत अर्जी दायर, जानिए कब मिल सकती है बेल?
Tunisha Sharma Suicide: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर लगातार कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी शीजान खान की जमानत अर्जी कोर्ट में दायर की गई है.
![Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान की जमानत अर्जी दायर, जानिए कब मिल सकती है बेल? Tunisha Sharma Suicide Case accused Sheezan Khan bail application filed in court Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान की जमानत अर्जी दायर, जानिए कब मिल सकती है बेल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/20339fc6250be6728ee27219c5726e341672709852082453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: छोटे पर्दे की जाने-मानी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार को इस मामले में आरोपी एक्टर और तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की फैमिली की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने इस केस को नया मोड़ दे दिया है. शीजान की बहन फलक (Falaq Naaz) और शफाक नाज (Shafaq Naaz) ने इस दौरान कई खुलासे किए हैं. इस बीच अब खबर आ रही है कि शीजान के वकील की ओर से उनकी जमानत की अर्जी दायर की जा चुकी है.
शीजान की जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जिसकी वजह से फिलहाल शीजान 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल में हैं. ऐसे में अब शीजान की फैमिली ने उनको बाहर लाने के लिए जमानत अर्जी दायर की है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया है कि- 2 जनवरी यानी सोमवार को हमारी ओर से मुंबई के वसई के सत्र कोर्ट में शीजान की जमानत की एप्लीकेशन अप्लाई की जा चुकी है.
जिसकी सुनवाई आने वाले 7 जनवरी को की जाएगी. हमने अपनी तरफ से सभी सबूत और साक्ष्य कोर्ट में पेश कर दिए हैं. ऐसे में 7 जनवरी को सुनवाई के दौरान ये साफ हो जाएगा की शीजान को जमानत कब तक मिल सकती है.
View this post on Instagram
शीजान ने कहा मैं बेगुनाह हूं
इससे पहले तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर कोर्ट में शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) की पेशी हुई, जिसमें उन्होंने अपनी अर्जी में कहा था, मैं बेगुनाह हूं, मैंने कुछ भी नहीं किया है. सिर्फ शक की वजह से मुझे अरेस्ट किया गया है. इस तथ्य के साथ ही शीजान के वकील की ओर से उनकी जमानत अर्जी दायर की गई है. इतना ही नही सोमवार को शीजान की फैमिली की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताया गया है कि तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा के सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.
यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)