Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' (Ali Baba Daastan-E-Kabul) के लीड एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. शनिवार को कोर्ट ने शीजान को दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शीजान खान ने जेल में अपने घर के बने खाने की मांग की है. इसके लिए शीजान ने वकील शैलेंद्र मिश्रा ने वसई कोर्ट में आवेदन दिए हैं.


शीजान ने पुलिस कस्टडी में की ये डिमांड


आवेदन में शीजान ने अस्थमा के लिए इनहेलर का उपयोग करने की मांग की है. उन्होंने कस्टडी में परिवार और अपने वकील से मिलने की अनुमति भी मांगी है. इसके अलावा शीजान ये भी कहा कि कस्टडी में रहते हुए उनके बाल ना काटे जाए और जेल के अंदर सुरक्षा का भी अनुरोध किया है. साथ ही शीजान ने जेल में अपने घर के बने खाने की मांग की है. 


जांच में सहयोग नहीं कर रहा शीजान


पुलिस ने तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस के मुताबिक, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. चैट्स को लेकर उससे लगातार पूछताछ हो रही है लेकिन वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है. बीते दिन (30 दिसंबर) तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने कहा था कि वह तब तक चुप नहीं बैठेंगी जब तक शीजान को सजा नहीं मिल जाती. तुनिषा ने एक बार अपना फोन चेक किया और पाया कि वह उसे धोखा दे रहा है. शीजान से पूछताछ करने पर उसने उसे थप्पड़ मार दिया था.


तुनिषा ने 'अली बाबा' के सेट पर किया था सुसाइड 


बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इसके बाद  25 दिसंबर को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को अरेस्ट कर लिया था. तुनिषा की मां वनीता ने शीजान के खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. वनीता, शीजान खान पर बेटी तुनिषा शर्मा को धोखा देने और इसके अलावा ड्रग्स लेने का आरोप लगा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-Sushmita Sen Rajeev Sen Photos: बहन सुष्मिता सेन संग न्यू ईयर मनाने पहुंचे राजीव, दिखा भाई-बहन का प्यार