Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से लेकर तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए फोर्स करने तक, फलक नाज ने दिए सभी आरोपों के जवाब
Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस को लेकर एक्टर शीजान खान की फैमिली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसमें शीजान ने फैमिली ने एक बड़े खुलासे किए हैं.
![Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से लेकर तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए फोर्स करने तक, फलक नाज ने दिए सभी आरोपों के जवाब Tunisha Sharma Suicide Case accused Sheezan Khan sister spoke about hijab religion allegation Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से लेकर तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए फोर्स करने तक, फलक नाज ने दिए सभी आरोपों के जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/52974cd823283691fc979dcb5b367af71672643775984453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: टीवी सीरियल 'अली बाबा-दास्तान ए काबुल' (Ali Baba Dastaan E Kabul) फेम एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार 2 जनवरी को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की फैमिली और वकील की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. इस दौरान शीजान खान की बहन और मशहूर टीवी एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) और शफक ने कई खुलासे किए हैं. साथ ही फलक ने तुनिषा शर्मा की मां के उस आरोप को भी खारिज किया है, जिसमें उन्होंने हिजाब पहनाने और उर्दू सिखाने वाली बात कही थी.
तुनिषा शर्मा की मां के सभी आरोप बेबुनियाद
शीजान खान की फैमिली की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फलक नाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि- तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने हमारी फैमिली और मेरे भाई शीजान खान पर जितने भी आरोप लगाए हैं, वो सब झूठे और बेबुनियाद हैं. हिजाब पहनाने और उर्दू सिखाने को लेकर उन्होंने हम पर कई आरोप लगाए हैं. उस पर मेरा कहना है कि धर्म एक व्यक्तिगत तौर पर मानने वाला मुद्दा है. इसके लिए हम किसी को फोर्स नहीं कर सकते हैं कि वह इसके लिए तैयार हो.
जब हम खुद अपने धर्म के रीति रिवाजों को सबके के सामने जल्दी नहीं रखते हैं, तो भला तुनिषा को उसमें क्यों शामिल करेंगे. सोशल मीडिया पर हम इस मामले में कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करते हैं. तुनिषा को मैंने अपनी छोटी बहन की तरह माना है. हमने कभी भी उसके साथ किसी भी काम को लेकर को जबरदस्ती नहीं की थी. वो हमारे लिए फैमिली मेंबर की तरह थी. मेरा भाई शीजान बेकसूर है. इसके साथ ही फलक नाज ने बताया है कि उनके भाई की कोई सीक्रेट गल्फ्रेंड नहीं है, उस लड़की को केवल बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था.
Tunisha Sharma death case | The picture of Tunisha in hijab being circulated is from the set of the show which was part of the shoot. It can be seen. We never made her wear hijab, it was from the channel: Sheezan's sister & Co-actor Shafaq Naaz pic.twitter.com/mDmBH55d4N
— ANI (@ANI) January 2, 2023
Tunisha Sharma death case | Sheezan didn't have any other girlfriend. That girl was called for recording her statement. There's no secret girlfriend: Sheezan's sister & Co-actor Falaq Naaz pic.twitter.com/JNH4SQuNAA
— ANI (@ANI) January 2, 2023
वायरल फोटो की सच्चाई भी आई समाने
दरअसल, तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर मौजूद हैं, जिसमें तुनिषा हिजाब पहने मौजूद हैं और उनके साथ शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) पूजा करते दिख रहे हैं. तुनिषा शर्मा की मां के हिजाब वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले पर शीजान खान की दूसरी बहन शफाक नाज (Shafaq Naaz) ने बताया है- ये फोटो उन दोनों (तुनिषा-शीजान) के टीवी सीरियल 'अली बाबा-अली बाबा-दास्तान ए काबुल' के सेट की दौरान की है, जिसमें वह शो के कॉस्ट्यूम को पहने हुए हैं.
यह भी पढ़ें- 'मैं बेगुनाह हूं...न्यायपालिका में है पूरा भरोसा'- Tunisha Sharma केस का मुख्य आरोपी शीजान खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)