Tunisha Sharma Death: 'लव जिहाद या एज गैप नहीं...' शीजान खान ने इस वजह से तुनिषा के साथ किया था ब्रेकअप, पूछताछ में खुलासा
Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस शीजान खान से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच के दौरान शीजान ने एक्ट्रेस के साथ ब्रेकअप की नई वजह बताई है.
![Tunisha Sharma Death: 'लव जिहाद या एज गैप नहीं...' शीजान खान ने इस वजह से तुनिषा के साथ किया था ब्रेकअप, पूछताछ में खुलासा Tunisha Sharma Suicide Case accused Sheezan Mohammed Khan Reveals reason for break up with her Tunisha Sharma Death: 'लव जिहाद या एज गैप नहीं...' शीजान खान ने इस वजह से तुनिषा के साथ किया था ब्रेकअप, पूछताछ में खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/aa8f97891c7b68ef56836ea121b621da1672207228995453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर पुलिस लगातार उनके एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) से पूछताछ कर रही है. तुनिषा के साथ ब्रेकअप को लेकर शीजान लगातार बयानों पर पलटी मार रहा है. इस बीच अब शीजान ने तुनिषा शर्मा से अलग होने की एक नई वजह बताई है.
तुनिषा संग ब्रेकअप को लेकर लगातार बयान बदल रहा है शीजान
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को मद्देनजर रखते हुए पुलिस शीजान मोहम्मद खान से पूछताछ कर रही है. इस दौरान शीजान ने तुनिषा के साथ ब्रेकअप को लेकर नया बयान दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब शीजान ने पुलिस से कहा कि- वह अपने करियर पर फोकस करना चाहता था, इसलिए उसने तुनिषा के साथ ब्रेकअप किया. इससे पहले शीजान ने बताया था कि धर्म अलग होने और ऐज गैप की वजह से शीजान ने तुनिषा के साथ रिश्ता तोड़ लिया था.
पुलिस ने चेक किए शीजान और तुनिषा के फोन रिकॉर्ड्स-
मामले की जांच के दौरान शीजान के फोन का व्हाट्सअप चैट और रिकार्डिंग वालीव पुलिस ने रिट्रीव किया. हालांकि पुलिस को तुनिशा के साथ हुए चैट में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला. चैट में लिखा है कि- मसलन कैसी हो तुम , खाना खाया या नहीं , इस तरह के चैट हैं. लेकिन अभी तक तुनिषा के फोन को पुलिस अन लॉक नहीं कर पाई है. इतना ही नहीं, शीजान का बयान कैमरे पर दर्ज किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक , तुनिषा ब्रेकअप से तो दुखी थी साथ ही एंजाईटी से पीड़ित थी और खुद को ब्रेकअप के बाद अकेला महसूस कर रही थीं. वहीं तुनिषा और शीजान का ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को शीजान के फोन से मिला . एंजाईटी इसस्यू को लेकर तुनिषा के परिवार से पुलिस अब पुछताछ करेगी. तुनिषा की माँ विनीता शर्मा का बयान दुबारा लिया जाएगा, अभी वो सामान्य स्थिती में है.
शीजान की कोर्ट में होगी पेशी
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की आज कोर्ट पेशी होगी.आज आरोपी का रिमांड खत्म हो रहा है, जिसकी वजह से उसे वसई कोर्ट में पेश लिया जाएगा. इस दौरान वसई पुलिस की ओर से आरोपी एकस्ट्रा पुलिस रिमांड की मांग करेगी. दोपहर में लंच बाद कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना . मालूम हो कि 25 दिसंबर को वसई कोर्ट ने शीजान खान को 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)