Tunisha Sharma Suicide Case: घटना के दिन शीजान खान का रो-रोकर था बुरा हाल, दोस्त शान शशांक मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान के समर्थन में अब उनके दोस्त शान शशांक मिश्रा सामने आए हैं. उन्होंने तुनिषा की मां के शीजान पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है.
Tunisha Sharma Suicide Case: ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपने इसी शो के सेट पर 24 दिसंबर, 2022 को सुसाइड कर ली थी. एक्ट्रेस के निधन के बाद उनकी मां ने को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद शीज़ान खान को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल शीजान ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. इस बीच दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं बीते दिन शीजान की मां और बहनों फलक और शफाक नाज ने अपने वकील शैलेंद्र मिश्रा के साथ, तुनिषा की मां, वनिता शर्मा द्वारा एक्टर के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों के जवाब देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. वहीं अब अभिनेता शान शशांक मिश्रा शीजान के सपोर्ट में सामने आए हैं.
शान शशांक मिश्रा ने शीजान खान का किया सपोर्ट
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शान शशांक मिश्रा ने कहा, "मैं शीजान को यह कहने के लिए पूरी तरह से जानता हूं कि ये सभी आरोप कि ड्रग्स लेना या तुनिषा को धोखा देना पूरी तरह से झूठे हैं. उन्हें जानने वाले सभी लोग मेरे दावे का समर्थन करेंगे. वह ड्रग्स में नहीं थे." वह आगे कहते हैं, "हर किसी का एक अतीत होता है. तुनिषा और शीज़ान पिछले साल जून से एक दिन में लगभग 13-14 घंटे शूटिंग कर रहे थे. अगर वह उसे धोखा दे रहा होता तो उसे पता चल जाता और अगर उसे पता होता तो वह उसके साथ क्यों होती? किसी और के साथ होता तो कबूल कर लेता. वह धोखा नहीं दे रहा था, यह पक्का है,”
शीजान घटना वाले दिन रो रहा था
शान 24 दिसंबर को शीजान के साथ थे. वह कहते है, “मैं 24 दिसंबर को और अगले दिन सुबह उसके साथ था. पहले अस्पताल में और फिर थाने में. जब हम अस्पताल में थे तब तुनिषा की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी. वह उस आउटफिट में थे जिसमें वह शूटिंग कर रहे थे और मैंने उन्हें उनके नॉर्मल कपड़े पहनाए. वह बोल नहीं पा रहा था और रो रहा था. जो कुछ हुआ था उससे वह शॉक्ड रह गया था. उनकी मां भी वहां थीं."
घटना वाले दिन सेट पर सब नॉर्मल था
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर, शीजान ने कहा था कि यह किसी और दिन की तरह था और सेट पर सब कुछ ठीक लग रहा था. शान याद करते हैं, “मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ था और उन्होंने कहा कि वे सभी सेट पर हंस रहे थे और मस्ती कर रहे थे. अच्छा माहौल था. उसने मुझे यह भी बताया कि रील के लिए तुनिषा ने उसके साथ अपने फोन पर एक वीडियो बनाया. उनके बीच कोई लड़ाई या बहस नहीं हुई.”
तुनिषा की मां के आरोप झूठे हैं
शान कहते हैं, ''मैं शीजान को एक साल से जानता हूं. हमने एक चैनल के लिए काम किया और वह ‘पवित्र: भरोसे का सफर’ में लीड रोल प्ले कर रहा था. हम दोस्त बने. हम बहुत बाहर घूमते थे, क्योंकि हम एक ही जिम में वर्कआउट करते थे. हम एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं, जैसा कि हम रोज मिलते थे. मैं शीजान के बारे में जो जानता हूं, वह नाइस, हम्बल और रिस्पेक्टफुल है. मेरे सीनियर होने के नाते शीज़ान ने शुरुआत में मुझे बहुत गाइड किया. अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक रहा है. वह हमेशा से एक पीरियड ड्रामा करना चाहते थे. उसे इस सिचुएशन में देखकर मेरा दिल टूट जाता है. मैं उनके परिवार के संपर्क में हूं. वे भी गहरे दुख में हैं. तुनिषा शीज़ान के परिवार के बहुत करीब थी और वे साथ में बहुत अच्छा समय बिताते थे. तुनिषा की मां द्वारा शीजान और उसके परिवार पर लगाए गए आरोप झूठे हैं.”
ये भी पढ़ें:-Theatre Release: शाहरुख खान की 'पठान' के साथ जनवरी में ये फिल्में मचाएंगी थिएटर्स में धमाल, पूरा महीना हेगा धमाकेदार