Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा की मौत से सदमे में ये एक्टर, बोले -' काश मैं उसके दिल की बात को समझ पाता'
Tunisha Sharma Suicide Case: एक्टर शिविन नारंग और तुनिषा सीरीयल 'इंटरनेट वाला लव' में एक साथ किया था. वहीं एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान तुनिषा से जुड़े कई बाद शेयर की.
![Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा की मौत से सदमे में ये एक्टर, बोले -' काश मैं उसके दिल की बात को समझ पाता' Tunisha Sharma Suicide Case Actor Shivin Narang of the internet love show said Tunisha was very happy I wish I could save it Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा की मौत से सदमे में ये एक्टर, बोले -' काश मैं उसके दिल की बात को समझ पाता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/f8ed0bf21bf368d9eb8b8c16bd058b8a1672308928821398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Suicide Case: टेलीविजन के फेमस सीरियल 'इंटरनेट वाला लव' (Internet Wala Love) में तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma)के साथ काम कर चुके एक्टर शिविन नारंग (Shivin Narang)को उनकी मौत से गहरा सदमा लगा है. इस सीरियल में दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते थे. अब तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शिविन नारंग ने एक्ट्रेस के साथ बिताए हर एक पल को याद किया है. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने तुनिषा के व्यवहार से जुड़ी कई बात शेयर की हैं.
शिविन ने बताया तुनिशा जुड़े ये बात
शिविन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे अभी भी याद है कि हम अपने सीरियल 'इंटरनेट वाला लव' के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और वहां मेरी मुलाकात तुनिषा से हुई थी. हमने शुरुआत में साथ में कुछ सीन किए और उसके बाद से ये जादू जैसा हो गया और उनको मुख्य भूमिका निभाने को मिला. तुनिषा के मुख्य भूमिका तौर पर ये पहला सीरियल था."
शिविन ने शेयर की दिल की बात
एक्टर ने आगे कहा,'' तुनिषा अपने काम में बहुत अच्छी थीं, उनमें नेचुरल टैलेंट था और वो कोई भी काम बहुत तेजी से सीखती थीं. हमने सेट पर एक साथ बहुत मस्ती भी की है और लोगों के साथ बहुत मजाक करते थे. उनके साथ रहना सच में मजेदार था. वह बहुत खुशमिजाज लड़की थीं हर रोज एक साथ लंच करने से लेकर सभी खुशियों और दुख के पलों को एक साथ शेटर करते थे. वो इकलौती सेट पर ऐसी बच्ची थी, जिसे हर कोई प्यार करता था.''
शिविन और तुनिषा एक साथ सॉन्ग वीडियो शूट करने वाले थे
उन्होंने कहा कि, सीरियल के बाद भी वो दोनों संपर्क में थे. एक्टर ने शेयर किया कि तुनिषा की मां वनिता हर दिन हमारे लिए खाना बनाती थीं. उनसे भी मेरी काफी अच्छी बॉन्ड है. शिविन ने कहा, "24 दिसंबर को जब मुझे पता चला कि तुनिषा ने सेट पर आत्महत्या कर ली तो मैं हैरत में पड़ गया. तुनिषा और मैं मुंबई में म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे, लेकिन सॉन्ग शूट करने के डेट आगे हो गई थी. काश मैं उससे मिल पाता और उनके दिल की बात को समझ पाता और किसी तरह से उसकी मदद कर पाता. मैं अभी भी विश्वास नहीं कर सकता कि उसके साथ क्या हुआ."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)