Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस की जांच जारी है. इस मामले में पुलिस शीजान खान को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही हैं. वहीं, शनिवार को पुलिस ने तुनिषा के करीबी दोस्त कंवर ढिल्लन से 3 घंटे तक पूछताछ की और उनका बयान दर्द किया. हालांकि, पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उनसे क्या सवाल किए गए ये पूछने पर उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया.


तुनिषा के साथ काम कर चुके हैं कंवर ढिल्लन


तुनिषा शर्मा और कंवर ढिल्लन 'इंटरनेट वाला लव' शो में साथ काम किया था. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में भी कंवर ढिल्लन शामिल हुए थे. तुनिषा शर्मा की मौत के बाद कंवर ढिल्लन ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल नोट शेयर किया था. 


तुनिषा के सुसाइड के बाद शेयर किया था इमोशनल नोट


कंवर ढिल्लन ने लिखा, 'प्रिय तुनिषा, हमें इस तरह छोड़कर जाने के लिए मैं तुझसे बहुत नाराज हूं. एक कॉल कर देती यार, सिर्फ एक कॉल... मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर सकता कि तुम इतनी कम उम्र में अपनी प्यारी मां और फलते-फूलते करियर को छोड़कर चली गईं. तुमने जीवन में हर चीज के लिए इतनी मेहनत की, और ऐसे ही छोड़ गईं? कितनी यादें हैं यार तेरे साथ, कैसे भूल जाउं? तुमने पहले लॉकडाउन में हमारे साथ 3 महीने बिताए. तेरी सेहत, तेरी स्ट्रगल, तेरी पहली कार सब कुछ में तेरे साथ था मैं.. मैं हमेशा तुम्हारे लिए सपोर्ट कर रहा था.'


'अली बाबा' के सेट पर तुनिषा शर्मा ने की खुदकुशी


बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि सुसाइड से 15 मिनट पहले वह शीजान के साथ बातचीत कर रही थीं. उनकी मां ने शीजान के खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. वनीता, शीजान खान पर बेटी तुनिषा शर्मा को धोखा देने और इसके अलावा ड्रग्स लेने का आरोप लगा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- New Year से पहले युजवेंद्र चहल की पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट- 'ये साल मेरे लिए बहुत दर्दभरा रहा'