Tunisha Sharma Friend Rayya Labib: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सुसाइड केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड शीज़ान खान के साथ ब्रेकअप के बाद आत्महत्या कर ली थी. ब्रेकअप की वजह से तुनिषा डिप्रेशन में थीं. इस केस में अब तुनिषा की एक दोस्त की रय्या लबीब (Rayya Labib) भी खुलकर सामने आ गई हैं. रय्या ने दावा किया है कि शीज़ान एक ही समय में कई महिलाओं को डेट कर रहा था, उसके कई लड़कियों से अफेयर्स थे और उसने एक साथ 6 से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. 


रय्या ने किए गंभीर खुलासे
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में रय्या लबीब ने शीजान खान को प्ले बॉय करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि,  "शीजान की एक एक्स गर्लफ्रेंड से उन्हें ये सारी जानकारी मिली हैं. करीब चार महीने पहले जब उस लड़की को शीजान की नई गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा के बारे में पता चला था तो वो भी (शीजान की एक्स) टूट गई थी."


सिर्फ शारीरिक भूख के लिए तुनिषा से किया प्यार का नाटक
रय्या ने अपने बयान में शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह कि, "तुनिषा डिप्रेशन में थीं और उनका इलाज चल रहा था. वह इसके बारे में बात नहीं करना चाहतीं. तब उनके को-स्टार शीज़ान ने प्यार का वादा करके अपनी सेक्सुअल नीड को पूरा करने के लिए कई महिलाओं का इस्तेमाल किया था. वह उन सभी को धोखा दे रहा था. शुरुआत में शीजान को भी तुनिषा से प्यार था और स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी अच्छी लगती थी, लेकिन ये सच है कि शीज़ान उनके साथ (तुनिषा के) केवल सेक्स के लिए रिलेशनशिप में आया, जब शादी या रिश्ता निभाने की बात आई तो उसे प्यार में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उसने तुनिषा के साथ भी ऐसा ही किया और बाद में उसके साथ रिश्ता तोड़ लिया. दोनों के बीच जरूर किसी तीसरे को लेकर झगड़ा हुआ होगा. यही कारण है कि उसने (तुनिषा ने) अपनी जान ले ली. "


शीजान से शादी करना चाहती थी तुनिषा
रय्या लाबिब ने तुनिषा की प्रेग्नेंसी को लेकर भी दावे किए हैं. उन्होंने कहा,  “यह बहुत पॉसिबिल है कि तुनिषाशर्मा प्रेग्नेंट थीं. हो सकता है कि सुसाइड के वक्त न हो लेकिन पहले प्रेग्नेंट हो सकती थीं और गोलियां खाकर अबॉर्शन कराया होगा. मैं निश्चित रूप से नहीं जानती, लेकिन वह किसी बात को लेकर बहुत टेंशन में थीं. हालांकि, राय्या ने कंफर्म किया कि, तुनिषा, शीजान के प्यार में पागल थीं और शादी करना चाहती थीं." बता दें कि, एक्ट्रेस रय्या लबीब पिछले 2-3 सालों से तुनिशा को जानती हैं. तुनिषा के सुसाइड से पहले रय्या उनसे मिली थीं तो तुनिषा उदास और टेंशन में लग रही थीं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा-शीजान के बीच ब्रेकअप की क्या थी वजह? पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा