तुनिषा शर्मा केस में ‘अली बाबा’ के मेकर्स पड़े मुश्किल में! FWICE ने भेजा नोटिस, अब टीवी प्रोड्यूसर्स उठाएंगे ये कदम
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' को द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की तरफ से नोटिस मिला है.
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगा ली थी. जब तक उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को घटना के आधे घंटे बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, क्योंकि एंबुलेंस टाइम पर नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में अब द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने टीवी शो ‘अली बाबा’ के मेकर्स को नोटिस भेजा है.
‘अली बाबा’ के मेकर्स को मिला नोटिस
FWICE का कहना है कि, ‘अली बाबा’ को सेट पर कास्ट एंड क्रू के लिए डॉक्टर्स और एंबुलेंस की सुविधा रखनी चाहिए. नोटिस में FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज करानी चाहिए, जो तुनिषा को बचा सकते थे अगर उनके पास एंबुलेंस होता. अध्यक्ष ने ये भी कहा कि अगर एक्टर (शीजान खान) और एक्ट्रेस (तुनिषा शर्मा) के बीच इश्यूज थे तो मेकर्स को इस बारे में बात करनी चाहिए थी.
सेट पर हो डॉक्टर और एंबुलेंस
अध्यक्ष बीएन तिवारी ने फिल्म के सेट पर मौजूद डॉक्टर्स और एंबुलेंस का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर्स की तरह टीवी मेकर्स को भी सेट पर सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर फिल्म के सेट पर एंबुलेंस और डॉक्टर्स हो सकते हैं तो टीवी प्रोड्यूसर सतर्क क्यों नहीं हैं?" उन्होंने बताया कि अगर हर सेट के लिए डॉक्टर्स और एंबुलेंस नहीं हो सकता है तो चार-पांच सेट के लिए ये सुविधा होनी चाहिए. एक तरफ जहां ‘अली बाबा’ के मेकर्स ने नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया है, वहीं कई प्रोड्यूसर्स का कहना है कि ये पॉसिबल नहीं है. वह टीवी के सेट पर डॉक्टर या एंबुलेंस तो नहीं रख सकते हैं, लेकिन कास्ट एंड क्रू के लिए एक काउंसलर जरूर रख सकते हैं.
मेकर्स ने मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने की सलाह दी
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के अभिनेता और मानद महासचिव अमित बहल का कहना है कि उन्हें सभी सितारों के मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए. वहीं, निर्माता बिनेफर कोहली ने अपनी कार को एंबुलेंस में बदल दिया है. इस तरह टीवी शोज से जुड़े लोग अब सितारों के मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने में लगे हुए हैं.