Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा और शीज़ान के बीच हुई थी ज़ोरदार बहस, पुलिस के हाथ लगा ये अहम सबूत
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा सुसाइड केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ हो रही है.
![Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा और शीज़ान के बीच हुई थी ज़ोरदार बहस, पुलिस के हाथ लगा ये अहम सबूत Tunisha Sharma Suicide Case heated argument between Tunisha Sharma and Sheezan Khan before her death Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा और शीज़ान के बीच हुई थी ज़ोरदार बहस, पुलिस के हाथ लगा ये अहम सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/7a3f02f9c6df27b45f656ab55674be891672399530897612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा सुसाइड केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ हो रही है. अब वालिव पुलिस ने बताया कि तुनिषा के सुसाइड करने से पहले शीजान खान के साथ उनकी सेट पर बहस हुई थी. इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है.
शीजान को भुला नहीं पा रही थीं तुनिषा
पुलिस के मुताबिक, जब इस बारे में शीजान से पूछा गया तो वह सही जवाब नहीं दे रहा है और पुलिस को गुमराह कर रहा है. पुलिस ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद शीजान खान को तुनिषा भुला नहीं पा रही थीं. एक ही सेट पर काम करने की वजह से शीजान को भुला पाना तुनिषा के लिए बहुत मुश्किल हो रहा था.
Maharashtra | A heated argument had occurred between Tunisha Sharma and Sheezan before her death. Police have recovered the CCTV footage of the time when the argument happened: Waliv Police on Tunisha Sharma death case
— ANI (@ANI) December 30, 2022
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए ये आरोप
तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा आए दिन शीजान खान पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. वनीता ने शीजान पर धोखा देने का आरोप लगाया है. बीते दिन पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कहा था कि शीजान ड्रग्स भी लेता है. इस बीच तुनिषा की मां ने खुलासा करते हुए बताया कि ब्रेकअप के दिन शीजान ने उनकी बेटी तुनिषा को थप्पड़ मारा था.
शीजान ने तुनिषा को मारा था थप्पड़
तुनिषा की मां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, ''मैं समझ नहीं पा रही हूं कि उस 15 मिनट (सुसाइड से पहले) में ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया. तुनिषा सुसाइड नहीं कर सकती. दोनों का झगड़ा होता था. मारपीट करते थे, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन जिस दिन ब्रेकअप हुआ, उस दिन शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था और वह बहुत रोई है. उसने मुझसे कहा कि 'मुझे यूज किया गया है. मेरे साथ धोखा हुआ है.'
शूटिंग के दौरान तुनिषा शर्मा ने किया सुसाइड
गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि सुसाइड से 15 मिनट पहले वह शीजान के साथ बातचीत कर रही थीं. उनकी मां ने शीजान के खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)