Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर, 2022 को खुदकुशी कर ली थी. वह अपने टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर एक मेकअप रूम में लटकी पाई गईं. तुनिषा की मां वनिता शर्मा की तरफ से दर्ज की गई शिकायत के बाद उनके को-स्टार शीजान खान को उसी दिन आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
एक्ट्रेस के परिवार ने शीज़ान पर आरोप लगाया है. वनिता शर्मा ने शीजान पर अपनी बेटी तुनिशा को धोखा देने और इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया. इसके जवाब में शीजान की फैमिली में उनकी बहनों - फलक और शफक नाज ने अपने वकील शैलेंद्र मिश्रा के साथ सोमवार (2 जनवरी) को सभी आरोपों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने इस बात का खंडन किया कि तुनिषा पर हिजाब पहनने या उर्दू सीखने के लिए दबाव डाला गया था और यह भी दावा किया कि तुनिषा के साथ संबंध तोड़ने के 15 दिन पहले शीजान सिंगल थे. उन्होंने यह भी कहा कि संजीव कौशल, जो तुनिषा के मामा होने का दावा करते हैं, उनसे तुनिषा का खून का रिश्ता नहीं है और वनिता के साथ उनके रिश्ते को पुलिस की तरफ जांच की जा रही है. ऐसी भी अफवाहें हैं और शीजान खान की बहनों ने संजीव कौशल को तुनिषा के सौतेले पिता होने का दावा किया.
संजीव कौशल का बयान
शीजान के घर वालों के आरोप पर अब संजीव कौशल का बयान आया है. तुनिषा के असली मामा नहीं होने और उनकी मां वनिता के साथ उनके रिश्ते पर संदेह करने वाले आरोपों को लेकर संजीव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे शायद इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि वह मेरी असली बेटी नहीं थी. हर कोई इतनी प्यारी और टैलेंटेड लड़की जैसी बेटी चाहेगा. मैंने उसे अपनी बेटी रितिका (22 साल) की तरह प्यार किया है. हम परिवार को पिछले 10-12 साल से जानते हैं. दरअसल, हमने तुनिषा और ऋतिका का बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया था. 16 जन्मदिन हमने साथ मनाए. जो तुनिषा के लिए आया वो ऋतिका के लिए आया और जो ऋतिका के लिए आया वो तुनिषा के लिए आया. कुछ रिश्ते शीशे की तरह साफ होते हैं. ऐसे रिश्ते हर जगह होते हैं, आपके यहां भी होंगे.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद ने अब्दु को किया अगाह, बोले- 'घरवाले फुटेज के लिए कर रहे हैं इस्तेमाल'