Tunisha Sharma Last Rites Live: गोड़देव शमशान घाट में हुआ तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, बेटी के जाने से टूटी मां

Tunisha Sharma Last Rites Live: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर सुसाइड कर ली थी. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

ABP Live Last Updated: 27 Dec 2022 04:49 PM
तुनिषा की मौत के बाद का पहला वीडियो

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके को-स्टार शीजान खान ने एक्ट्रेस को अस्पताल लाया. तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद का वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास एक्सक्लूसिव मौजूद है. जिसमें नजर आ रहा है शीजान, तुनीषा को लेकर अस्पताल पहुंचा था.





मामा देंगे मुखाग्नि

तुनिषा शर्मा के मामा उनके अंतिम संस्कार करेंगे. बेटी की मौत से तुनिषा की मां बुरी तरह बिखर गई हैं.

कहां होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार

तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर इस वक्त उनके घर पर है. पार्थिव शरीर शाम चार बजे के बाद अंतिम यात्रा पर निकलेगा.  एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव शमशान भूमि में होगा. जो उनकी बिल्डिंग से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर है. 

तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर लेने के लिए अस्पताल पहुंचा परिवार

तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनका परिवार अस्पताल पहुंच गया है, वहीं एक्टर विशाल जेठवा और एक्टर शिविन नारंग तुनिषा के घर पहुंचे हैं. 

थोड़ी देर में मोर्चरी के लिए निकलेगा तुनिषा का परिवार

तुनिषा शर्मा का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिवंगत एक्ट्रेस की अंतिम यात्रा के लिए एक गाड़ी उनके घर पहुंची है. इस गाड़ी को तुनिषा की अंतिम यात्रा के लिए सजाया जाएगा. वहीं  थोड़ी देर में परिवार मोर्चरी के लिए निकलेगा. वहाँ से एम्बुलेंस से तुनिषा का शव घर लाया जाएगा और फिर जो गाड़ी अंतिम यात्रा के लिए घर आई है उससे तुनिषा के पार्थिव शरीर को शमशान घाट तक लेकर जाया जाएगा. 


 

तुनिषा-शीजान के को-एक्टर पार्थ जोशी को पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया

 तुनिषा आत्महत्या मामले में पुलिस लगातार उनके फ्रेंड्स और को एक्टर्स से पूछताछ कर रही है. वहीं  तुनिषा-शीजान के साथ काम करने वाले एक एक्टर पार्थ जोशी को वालीव पुलिस ने फिर से  बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. बता दें कि घटना के बाद पार्थ शीजान के साथ अस्पताल भी गए थे और वे वालीव  पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे. 


 

तुनिषा मौत मामले में शीजान के वकील ने जारी की स्टेटमेंट

तुनिषा शर्मा मौत मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब आरोपी शीजान के वकील ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि दोनों मूवऑन कर चुके थे और इस बात के पुख्ता सबूत भी हैं. 

तुनिषा नहीं ले रही थीं डिप्रेशन की कोई मेडिसन

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि तुनिषा शर्मा डिप्रेशन के लिए कोई मेडिसन नहीं ले रही थीं. बता दें कि एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने शो के सेट पर सुसाइड कर ली थी.


 

बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को बताया शॉकिंग

रियलिटी शो बिग बॉस से हाल ही में एविक्ट हुए बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने तुनिषा शर्मा की आत्महत्या पर रिएक्शन दिया है. पैपराजी से बात करते हुए अंकित ने कहा, "यह बहुत शॉकिंग है. किसी ने जो सिर्फ 20 साल का था उसने आत्महत्या कर ली. मैं भी डिप्रेशन के दौर से गुजरा हूं. मैं इसे समझ सकता हूं और इससे जुड़ सकता हूं. एक पल होता है. वो पल पास हो जाए या उस मोमेंट में आप किसी से बात करो और वो आपको समझा पाए, तो वो एक पल निकल जाए फिर इतना बड़ा फैसला आप लाइफ का नहीं लोगे.


 

3 बजे से तुनिषा की अंतिम संस्कार की क्रियाएं शुरू होंगी

तुनिषा शर्मा की मौत से हर कोई सदमे में हैं. खासकर उनका परिवार एक्ट्रेस की मौत के गम से बेहाल है. वहीं तनुषा आज पंचतत्वों में विलीन हो जाएंगी. 3 बजे से उनकी अंतिम क्रियाएं शुरू हो जाएंगीं. 

तुनिषा शर्मा की मौत से बेहाल हुई उनकी मां

तुनिषा शर्मा की मौत ने उनकी मां को तोड़ कर रख दिया हैं. बीती रात जब वे अस्पताल में बेटी की बॉडी देखने पहुंची तो वे बेहोश हो गई. अस्पताल से बाहर आते हुए भी वे बेसुध नजर आई और उन्हें परिवार के सदस्य पकड़े हुए नजर आए. तुनिषा की मां का अस्पताल से बाहर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो रहे हैं. 





तुनिषा शर्मा की मौत पर TMKOC एक्ट्रेस नेहा मेहता ने दुख जाहिर किया

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस नेहा मेहता ने भी तुनिषा शर्मा की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने तुनिषा शर्मा की मौत के बारे में सुना तो उन्हें दिवंगत बालिका वधु स्टार प्रत्युषा बनर्जी की याद आ गई. तुनिषा शनिवार को अपने टीवी शो के सेट पर मृत पाई गईं और पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से उनकी मौत की जांच कर रही है.टेली टॉक से बात करते हुए नेहा ने कहा, “मुझे बालिका वधु गर्ल प्रत्यूषा बनर्जी की याद आ गई. अपनी मौत के कुछ ही दिन पहले, वह मेरे सेट पर आई थी और गले लगाने के लिए कहा था. मैं दो महीने पहले एक क्लिनिक में तुनिषा से भी मिली थी और उसने मुझे बताया कि वह मेरी फैन है और मैं केवल यह कह सकती हूं कि मैं भी उसकी फैन हूं. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, वह बहुत अच्छी थी.”


 

तुनिषा शर्मा का 4 जनवरी को 21 साल की हो जातीं

तुनिषा शर्मा का के जन्मदिन में कुछ ही दिन बचे थे. वे 4 जनवरी को 21 साल की हो जातीं. लेकिन बर्थडे से पहले ही उन्होंने खुदकुशी कर ली. एक्ट्रेस की मौत ने उनके परिजनों को तोड़कर रख दिया है. उनकी मां बेटी के जाने के गम से पूरी तरह टूट चुकी हैं. 

आज पंच तत्वों में विलीन हो जाएंगी तुनिषा शर्मा

'अलि बाबा: दास्तान ए काबुल' एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का आज पंच तत्वों में विलीन हो जाएंगी. उन्होंने शनिवार को इसी शो के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी. 20 साल की एक्ट्रेस की मौत ने उनके परिवार, फ्रेंड्स और फैंस को काफी गमगीन कर दिया है. किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि इतनी प्यारी तुनिषा अब इस दुनिया में नहीं हैं. 

बैकग्राउंड

Tunisha Sharma Last Rites Live: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं दिवंगत तुनिषा शर्मा की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी कर उनके फैंस, फॉलोअर्स और वेलविशर्स को ये इंफॉर्म किया है कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. सोमवार देर शाम तुनिषा की फैमिली ने बयान जारी किया था. इसमें लिखा था, “हमारी प्यारी तुनिषा शर्मा बड़े दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिशा शर्मा हमें हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं. हम चाहते हैं कि सभी लोग आएं और दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दें.”बता दें कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार मीरा रोड श्मशान भूमि में किया जाएगा. दोपहर तीन बजे से अंतिम संस्कार क्रियाएं शुरू होंगी.


बता दें कि एक्ट्रेस मौत के बाद उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया था. वहीं बीते दिन शीजान ने पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें बताईं. फिलहास पुलिस शीजान खान से पूछताछ में जुटी हुई है. 


इन सबके बीच पुलिस ने तुनिषा की मौत की वजह शीजान खान से ब्रेकअप बताई है. पुलिस ने मामले में 'लव जेहाद' के एंगल से इंकार किया है. वहीं पुलिस ने एक्ट्रेस और आरोपी शीजान खान के मोबाइल फोन भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं ताकि ब्रेकअप की असली वजह का पता लगाया जा सके. वहीं पोस्टमार्ट रिपोर्ट में तुनिषा की मौत फांसी की वजह से दम घुटना बताई गई है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की बात को भी खारिज किया गया है. पुलिस पुलिस तुनिषा मौत मामले में कई एंगल से जांच कर रही हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.