(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान के मोबाइल से मिली दर्जन भर लड़कियों की व्हाट्सएप चैट डिटेल्स, महिला सब-इंसेपक्टर करेगी एनालिसिस
Tunisha Sharma: आरोपी शीजान खान को लेकर अब पुलिस ने कहा है कि उसके मोबाइल फोन से कई लड़कियों की व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स मिली हैं. पुलिस ने कहा कि चैट को एनालिसिस किया जाएगा.
Tunisha Sharma Suicide Case: ‘अलीबाबा: दास्ताने कुबूल’ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से शीजान पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. वहीं मामले की जांच कर रही वालीव पुलिस से अब ये जानकारी मिली है कि शीजान के मोबाइल से दर्जनभर लड़कियों की व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स मिली हैं.
शीजान के मोबाइल से मिली लड़कियों की चैट का होगा एनालिसिस
पुलिस ने बताया कि शीजान के मोबाइल फोन से जिन लड़कियों की व्हाट्सएप चैट मिली हैं उनके एनालिसिस करने की जिम्मेदारी एक तेजतर्रार महिला सब-इंसेपक्टर को दी गई हैं. पुलिस ने बताया की चैट्स के एनालिसिस के बाद ही तय होगा कि क्या तुनिषा के अलावा भी शीजान किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में था.
View this post on Instagram
पुलिस की पूरी तफ्तीश व्हाट्सएप चैट पर टिकी
पुलिस ने तुनिषा और शीजान के बीच हुई चैट की तफ्तीश भी शुरू कर दी है. ये चैट 250 से 300 पन्नों की है, इन्ही चैट में दोनों के बीच ब्रेकअप की वजह पुलिस तलाश रही है. ये चैट जून से अभी तक की बताई जा रही है. वहीं एक लड़की (सीक्रेट गर्लफ्रैंड) के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को शीजान ने डिलीट किया हुआ था.इस चैट को रिट्रीव करने के लिए वालीव पुलिस व्हाट्सएप को चिट्ठी लिखेगी. बता दें कि तुनिषा और शीजान) के बीच ब्रेकअप करीब 1 महीने पहले हो चुका था, लेकिन सेट पर सब कुछ नार्मल रहता था.
पुलिस डिलीट चैट को रिमांड का आधार बनाएगी
बता दें कि पुलिस शीजान की रिमांड बढ़ाने की अपील करेगी ताकि जांच हो कि शीजान ने एक ही लड़की के साथ चैट क्यों डिलीट की.साथ ही, सवाल ये भी है कि ये चैट शीजान ने कब डिलीट किया? तुनिषा की खुदकुशी से पहले या फिर बाद में?