Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान और तुनिषा शर्मा के बीच आखिरी मिनटों में क्या हुआ था? पुलिस ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के लीड एक्टर शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट करने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.

Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के लीड एक्टर शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट करने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है. अब इस केस में मंगलवार को पुलिस शीजान को लेकर स्पॉट पर गई थी और फिर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. अब तक इस केस में 18 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
शीजान को लेकर शो के सेट पर पहुंची पुलिस
तुनिषा शर्मा के को-एक्टर रह चुके पार्थ जुत्शी का आज दूसरी बार बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने बुलाया था. अब कल सेकेंड हाफ में वसई कोर्ट में शीजान को पेश किया जाएगा. बीती रात शीजान को लेकर रात करीब 2 बजे के आसपास 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के सेट पर लेकर पुलिस पहुंची थीं और 4 बजे करीब वापस हुए थे.
पुलिस ने क्राइम सीन को किया रीक्रिएट
पुलिस शीजान को घटनास्थल पर मेकअप रूम में लेकर गई थी, जहां तुनिषा का शव लटकी हुई स्थिति में मिला था. उस वक्त शीजान और अन्य लोग कहां थे और क्या-क्या हुआ था. इसे समझने के लिए पुलिस स्पॉट पर शीजान को लेकर गए थी. इस पूरे रीक्रिएशन की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
शीजान की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक, वालिव पुलिस कल शीजान खान की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी. पुलिस का कहना है कि शीजान से अभी तक पूछताछ और केस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. ऐसे में वालिव पुलिस शीजान की कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी. पुलिस कोर्ट से शीजान की 2 से 3 दिनों तक कस्टडी की डिमांड करेगी. बता दें कि आज शाम को तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस दौरान उनकी मां बेसुध नजर आईं. उनके अंतिम यात्रा में परिवार के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
