Sheezan Khans Lawyer On Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा सुसाइड के मुख्य आरोपी शीजान खान के वकील का बयान सामने आया है. इस मामले को लेकर शीज़ान के वकील ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में तुनिषा की मां ने अपनी बेटी के आत्महत्या करने की कोशिश करने का जिक्र किया था. उन्होंने आगे कहा, 'यह जांच का हिस्सा है और मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, जो भी तथ्य हैं वह जांच का हिस्सा हैं. तुनीषा में डिप्रेशन के लक्षण पाए गए हैं. उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ समस्याओं के बारे में बताया था. इसकी जानकारी जांच अधिकारियों को भी है. इसमें कोई धार्मिक एंगल नहीं है.”


शीजान के बयान की हो रही है जांच
ईटाइम्स टीवी से बातचीत में शीजान खान के वकील ने केस को लेकर 'लव जिहाद' एंगल से इनकार किया है. हालांकि, पुलिस इस मामले में धर्म और उम्र से संबंधित मामलों की जांच कर रही हैं कि कहीं यह उनके ब्रेकअप का कारण तो नहीं है. पुलिस शेजान के बयान की पुष्टि कर रही है कि दोनों का ब्रेकअप कब हुआ और इसके पीछे क्या कारण था..? 


क्या धर्म की वजह से पीछे हट गया था शीजान
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या शीजान धर्म और उम्र का हवाला देकर तुनीषा के साथ रिलेशनशिप में पीछे हट गया था. पुलिस जानना चाहती है कि क्या वह चाहता था कि तुनीषा धर्म परिवर्तन करके शादी करे और इस संबंध में भी पूछताछ की जाए.


तुनीषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए ये खुलासे
तुनीषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं थी और एक्ट्रेस की मौत फांसी के बाद दम घुटने से हुई थी. 20 साल की तुनीषा ने कथित तौर पर 24 दिसंबर को अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनीषा औैर शीजान रिलेशनशिप में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था और उसके बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गईं और काफी परेशान रहने लगी थीं. घटना के बाद शीजान को 4 दिनों के लिए हिरासत में ले लिया गया है. 


यह भी पढ़ें- TMKOC: ‘तारक मेहता' में सबसे ज्यादा फीस वसूलते हैं ‘जेठालाल’, एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी रकम