Sheezan Khan On Tunisha Sharma Case: टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान ए-काबुल' की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड का केस लगातार सुर्खियों में हैं. इस केस में दिवंगत एक्ट्रेस के को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर गंभीर आरोप लगे हैं. हाल में 13 जनवरी को कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस बीच शीजान खान के वकील ने एक्टर के बचाव में धर्म का एंगल जोड़ दिया है. 


वकील ने उठाए कई सवाल
शीजान खान ने अपने वकील शैलेंद्र मिश्रा (lawyer Shailendra Mishra) की ओर से अब दावा किया है कि एक्टर को केवल उनके धर्म के कारण गिरफ्तार किया गया था. शीजान के वकील, शैलेंद्र मिश्रा ने पालघर अदालत में तुनिषा शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक्टर को फंसाने की बात कहते हुए मामले में सफाई पेश की है. 


शीजान के वकील ने दलीलें दी हैं कि, तुनिषा कथित तौर पर एक डेटिंग ऐप के जरिए से अली नाम के एक शख्स के संपर्क में थी और 21 से 23 दिसंबर के बीच अली के साथ थीं. मिश्रा ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा, "आखिरी 15 मिनट में उसने वीडियो कॉल पर अली से बात की. इसलिए मैं (शीजान) नहीं बल्कि अली संपर्क में था."


तुनिषा ने इस एक्टर को बताई थी सुसाइड की प्लानिंग
वकील ने यह भी दावा किया कि तुनिषा ने अपने को-एक्टर पार्थ के साथ अपने सुसाइड की प्लानिंग शेयर की थी और उन्हें (पार्थ) को वह रस्सी दिखाई थी जिससे वह खुद को मारने वाली थीं. तब शीजान ने जब तुनिषा की बातें सुनीं तो एक्ट्रेस के परिवार से उनकी (तुनिषा की ) देखभाल करने कहा था."


मैं खुद उर्दू नहीं जानता उसे क्या सिखाउंगा
शीज़ान के वकील ने यह भी दावा किया कि ब्रेकअप के बाद भी शीजान और तुनिषा के बीच अच्छे संबंध बने रहे और दोनों लगातार साथ में शूंटिंग करते रहे थे. शीजान की ओर से वकील ने कहा, "एक और आरोप यह है कि मैं उसे उर्दू बोलने के लिए मजबूर कर रहा था, जबकि मैं खुद उर्दू नहीं जानता हूं. मैं निर्देशक की मांग के अनुसार अपनी लाइनें सीखता हूं. मेरी बहनें भी उर्दू नहीं जानती हैं." 


मुस्लिम होने की वजह से गिरफ्तार किया गया
साथ ही तुनिषा की हिजाब वाली तस्वीरें भी शो और शूटिंग का हिस्सा थीं. एक्ट्रेस ने अपने रोल मरियम के लिए ये गेटअप कैरी किया था. शीजान कहा, "मुझे  केवल मेरे धर्म के कारण गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने इसे लव जिहाद एंगल बनाया है. वे मुझसे सीधे दो दिन पूछताछ कर सकते थे, और सच्चाई सामने आ जाएगी. मुझे गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं था. अगर मैं मुस्लिम नहीं होता, तो यह ऐसा नहीं होता. "


मिश्रा ने पालघर अदालत को यह भी बताया कि एक आपराधिक धारा लगाई गई है, हालांकि शीजान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा, "उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि यह आत्महत्या है या कुछ और. मैंने इस मामले में सभी तथ्य अदालत के सामने रख दिए हैं. अदालत फैसला करेगी."


यह भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हुई इस पुराने किरदार की एंट्री! क्या दया बेन भी आएंगी वापस?