(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tunisha Sharma Suicide Case: क्या तुनिषा को धोखा दे रहा था शीजान? सीक्रेट गर्लफ्रेंड को लेकर पुलिस के मिले हैं कई अहम सबूत
Tunisha Sharma Suicide Case: शो की शूटिंग के दौरान तुनिषा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान को एक -दूसरे से प्यार हुआ था. कुछ पहले झगड़ा हुआ और फिर शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था.
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के एक्टर शीजान मोहम्मद खान को पुलिस अरेस्ट करने के बाद पूछताछ कर रही है. टीवी शो की लद्दाख शूटिंग के दौरान तुनिषा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान के बीच प्यार हुआ था. कुछ दिनों पहले दोनों का झगड़ा हुआ था और फिर नवंबर के मध्य में ब्रेकअप कर लिया.
पुलिस को मिले व्हाट्सएप चैट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के चैट्स डिलीट कर दिए थे. खबर है कि शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड टीवी सीरियल एक्ट्रेस है और वह मुंबई की रहने वाली है. पुलिस को 250 पन्नों का व्हाट्सएप चैट मिला है लेकिन इसकी स्टडी और एनालिसिस बाकी है. जून महीने से से लेकर अब तक के चैट्स रिकवर किए गए हैं.
क्यों हुआ ब्रेकअप?
शीजान ने शुरुआत में ब्रेकअप की वजह उम्र और अलग-अलग धर्म को बताया था. बाद में रिलेशनशिप दोनों के परिवार को पसंद न होना ब्रेकअप की वजह बताया. इसके बाद बताया कि उन्होंने अपने करियर पर फोकस करने के लिए ब्रेकअप किया था.
शीजान का झूठ आया सबके सामने
शीजान अपनी जिंदगी में किसी और लड़की के होने की बात से साफ-साफ इनकार करता रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान से शीजान का झूठ सामने आ गया है. अब इस लड़की और बाकी लड़कियों से पूछताछ के बाद आखिरी 15 मिनट के रहस्य की गुत्थी भी सुलझ सकती है. पुलिस के सामने कई सवाल हैं खड़े हैं..
-क्या शीजान की इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में तुनिषा को जानकारी थी या नहीं?
-क्या अपनी धोखेबाजी एक्सपोज होने के बाद शीजान ने तुनिषा से रिश्ता तोड़ा?
-क्या आखिरी 15 मिनट में भी शीजान ने तुनिषा की उस लड़की से बात कराई थी?
-क्या शीजान ने तुनिषा को ऐसा क्या कुछ बोला कि जिससे उन्होंन सुसाइड जैसा ये बड़ा कदम उठाया?
इन्हीं सभी सवालों के जवाब अब पुलिस इस लड़की के बयान दर्ज कर हासिल करना चाहती है, जिससे लड़की के बयान को शीजान के सामने रखकर उसके झूठ को सामने लाया जा सके और इसी ग्राउंड पर पुलिस शीजान की रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अपील कर सकती है.