Tunisha Sharma Suicide Case: 'उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था' शीजान खान से नजदीकियों को लेकर तुनिषा शर्मा के मामा का बड़ा खुलासा
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी ने हर किसी को हैरान कर रखा है. एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर घरवालों की शक की सुई है. पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है.

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं. आरोपी शीजान खान को लेकर पुलिस लगातार अपनी कार्रवाई में जुटी है और पूछताछ कर रही है. इस केस के मद्देनजर तुनिषा शर्मा के मामा का पवन शर्मा का बयान सामने आया है. उनके मुताबिक पुलिस ने कहा हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. उन्होंने आरोपी के लिए 2 दिन की रिमांड ली है तो उसमें चीजे सामने आएंगी. एक्ट्रेस के मामा ने तुनिषा के व्यवहार को लेकर भी बयान दिया है.
तुनिषा के व्यवहार को लेकर एक्ट्रेस मामा ने कहा, "तुनिषा में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था." साथ ही साथ उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताया और कहा कि पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए.
बता दें इस मामले में शीजान मोहम्मद खान की रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. तुनिषा की खुदकुशी के बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. ऐसे में अगले कुछ और दिनों तक शीजान को पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ेगा.
कौन है शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड?
शूटिंग के दौरान लगाई थी फांसी
बता दें कि तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी की आंख नम कर दी हैं. 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में अपनी एक्टिंग से लोगों की दिल जीत रही तुनिषा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शीजान पर तुनिषा की मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस शीजान से लगातार पूछताछ कर रही है और नए-नए खुलासे भी कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

