Tunisha Sharma Suicide Case: केंद्रीय मंत्री और सांसद रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने दिवंगत टीवी और फिल्म एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के परिवार से मुलाकात की है. गुरुवार दोहपर केंद्रीय मंत्री ने तुनिषा शर्मा के घर पहुंचकर एक्ट्रेस की मां (Tunisha Sharma Mother) को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, हमने तुनिषा शर्मा की मां से मुलाकात की है, उन्होंने अपनी बेटी के कातिल के लिए कड़ी सजा की मांग की है. हमने इसका आश्वासन दिया है. इस मामले में आगे मैं उप-मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा...उसने (शीजान खान ने)लड़की को धोखा दिया है, इसकी सजा उसे मिलनी ही चाहिए. उसे फांसी मिलनी चाहिए."
20 की उम्र में दुनिया छोड़ गईं तुनिषा
24 दिसंबर को 2022 को वसई में टीवी सीरियल सेट पर तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में छत के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद से गंभीर डिप्रेशन में थी. ब्रेकअप से पहले शीजान और तुनिषा का रिश्ता काफी चर्चित था. सोशल मीडिया पर दोनों साथ में चिल करते नजर आते थे. 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर भी दोनों की जुगलबंदी काफी मशहूर थी. इस शो के सेट पर ही तुनिषा और शीजान की दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, आपसी मतभेद के चलते ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया और एक्ट्रेस ने जान दे दी.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case Live: तुनिषा शर्मा मामले में मौसी, मामा और दो ड्राइवरों के बयान आज दर्ज करेगी पुलिस