Tunisha Sharma Suicide Case: 2 जनवरी को शीजान की जमानत की अर्जी देंगे वकील, पढ़ें ताजा अपडेट
Tunisha Sharma Suicide Case Updates: तुनीषा की आत्महत्या के मामले में वसई अदालत ने आरोपी शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. शनिवार को एक्टर को अदालत में पेश किया था.
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में ताजा अपडेट सामने आया है. तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में मुख्य आरोपी टीवी एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील ने शनिवार को कहा कि वह पहली जमानत अर्जी सोमवार को दाखिल करेंगे.
सोमवार को देंगे जमानत की अर्जी
शीजान खान के एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा ने वसई कोर्ट से बाहर निकलते हुए ANI को बताया, "हमने कुछ प्रमाणित प्रतियों के लिए आवेदन किया है. अगर हमें यह आज मिल जाता है, तो ठीक है, अगर नहीं तो हम सोमवार सुबह पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे."
ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं शीजान खान
हालांकि, इससे पहले वसई अदालत ने आरोपी शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. शनिवार को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद वालीव पुलिस ने 28 वर्षीय अभिनेता को अदालत में पेश किया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और अपनी "सीक्रेट गर्लफ्रेंड" के साथ चैट के बारे में पूछे जाने पर बार-बार अपने बयान बदल देता था.
शीजान ने हिरासत में रखी अपनी डिमांड
दरअसल, शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने एक्टर के लिए जेल परिसर में घर का बना खाना मांगने के लिए चार आवेदन दिए थे. वकील ने कहा कि, शीजान अपने अस्थमा के लिए इनहेलर का उपयोग करने की अनुमति मांग रहा है. अभियुक्त के वकील ने हिरासत में रहने के दौरान परिवार के सदस्यों और वकीलों से मिलने की अनुमति भी मांगी थी. इसके साथ ही, शीजान ने यह भी कहा है कि जब वह हिरासत में है और जेल के अंदर सुरक्षा के लिए भी उसके बाल नहीं काटे जाएं.
25 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे शीजान
'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो के लीड स्टार शीजान खान को 25 दिसंबर 2022 को एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Case: 'शायद इसे ही घोर कलियुग कहा जाता है', शीजान खान की बहन का फूटा गुस्सा, किया लंबा-चौड़ा पोस्ट