Tunisha Sharma Suicide Case: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के निधन से मनोरंजन जगत में हडकंप मच गया है. तुनिषा के अचानक से सुसाइड करने से हर कोई हैरान है. दूसरी ओर तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस को लेकर मुंबई की वसई पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. इस दौरान पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट कर कोर्ट के आदेश के बाद हिरासत में ले लिया है. इस बीच अब भी कई ऐसे अहम सुराग हैं, जिन पर वसई पुलिस नजर बनाए हुए और लगातार छानबीन में जुटी हुई है.


तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर वसई पुलिस के सामने ये सवाल-



  • वसई पुलिस तुनिषा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की जांच में जुटी है. जिससे आत्महत्या के पीछे की असली वजह साफ हो पाएगी.

  • पुलिस तुनिषा और शीजान के चैट्स और इनके अपने दोस्तों के साथ हुए चैट्स को खंगाल रही है.

  • साथ ही डिलीटेड डेटा और वीडियो को भी रिट्रीव कराया जाएगा. जिससे शीजान मोहम्मद खान के मोबाइल से डिलीट किये गए वीडियो, पिक्स और चैट्स का पता लगाया जा सके. जिससे पता चल सके कि कहीं इस आत्महत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग तो वजह नही.

  • सूत्रों के मुताबिक अब तक कि जांच में ये बात जरूर सामने आई है कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा परेशान जरूर चल रहीं थी. लेकिन आत्महत्या के पीछे कोई और बड़ी वजह भी हो सकती है.

  • पुलिस दोनों के बीच करीब 1 हफ्ता पहले हुए झगड़े के पीछे की वजह भी पता लगाने में जुटी है. लेकिन शीजान इस सवाल का सही सही जवाब नहीं दे रहा है.


पुलिस कस्टडी में खुलेंगे कई राज


एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस को मद्देनजर रखते हुए शीजान मोहम्मद खान को रविवार को वसई कोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान कोर्ट ने शीजान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. ऐसे में ये दावा किया जा रहा है कि 28 दिसंबर तक चलने वाली शीजान की पुलिस रिमांड में तुनिषा की मौत को लेकर कई अहम राज खुल सकते हैं. दूसरी और शीजान मोहम्मद खान के वकील शरद रे ने कहा है कि उनके क्लाइंट निर्दोष हैं और पुलिस को उनके खिलाफ अब तक कोई भी सबूत नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान