Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान से पूछताछ के बाद पुलिस ने किए ये 5 खुलासे
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले मे बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है जिसमें नई-नई बातें सामने आ रही है.
![Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान से पूछताछ के बाद पुलिस ने किए ये 5 खुलासे Tunisha Sharma Suicide Case Waliv police made these 5 revelations during interrogation of accused Sheezan Khan Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान से पूछताछ के बाद पुलिस ने किए ये 5 खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/89547b1601052240b9ef0c981979c3cf1672194853360209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से हर कोई सदमें में हैं. उनके दोस्त, फैंस और को-स्टार्स उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं. तुनिषा ने अपने शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग के दौरान अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बीते दिन ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि शो की शूटिंग के दौरान तुनिषा और शीजान को एक-दूसरे से प्यार हो गया था लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वही पुलिस के मुताबिक तुनिषा की आत्महत्या की वजह उनका शीजान से ब्रेकअप है. इन सबके बीच एक्ट्रेस की ने शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था. जिसके बाद शीजान खान को वालीव पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था. शीजान 24 दिसंबर से पुलिस हिरासत में है और पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पहले कहा जा रहा था कि शीजान लगातार अपने बयान बदल रहा है. वहीं दो दिन की पूछताछ के बाद वालीव पुलिस ने शीजान के बयान के बारे में कुछ अपडेट दिए हैं.
वॉलीव पुलिस ने शीजान खान से पूछताछ के बाद बताई ये 5 अहम बातें
पूछताछ के दौरान फूट-फूटकर रोया शेजान- एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला पुलिस अधिकारी शीजान खान से पूछताछ करने स्टेशन पहुंचीं तो वह रोने लगा. पूछताछ के दौरान, 28 साल के एक्टर ने दावा किया कि तुनिषा के सुसाइड करने से दो हफ्ते पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था.
तुनिषा से ब्रेकअप के बारे में बात की- लगातार दो दिनों तक, शीज़ान ने तुनिषा से ब्रेकअप को लेकर पुलिस को अलग-अलग थ्योरी सुनाई. पिछली रिपोर्टों के मुताबिक, 'धर्म' की वजह से शीजान ने दिवंगत एक्ट्रेस के साथ अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने ये भी दावा किया कि श्रद्धा वालकर मर्डर की वजह से भी उसने तुनिषा से अलग होने का फैसला किया था.
लड़कियो को डेट करने से किया इंकार- इससे पहले, रिपोर्टों में दावा किया गया था कि शीज़ान एक ही समय में कई लड़कियों को डेट कर रहा था और अपनी फीजिकल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सभी का इस्तेमाल करता था. वहीं अब वलीव पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शीजान ने बताया कि उसने अपनी लाइफ में किसी और लड़की के होने से इनकार किया है. लेकिन पुलिस अभी भी उसकी 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' की तलाश कर रही है.
पुलिस ने17 लोगों के बयान किए दर्ज- पुलिस ने खुलासा किया कि मामले से जुड़े 17 लोगों के बयान अब तक दर्ज किए जा चुके हैं.
शीजान बार-बार चेंज कर रहा अपना बयान- वालीव पुलिस के मुताबिक आरोपी शीजान खान बार-बार अपना बयान बदल रहा है. अब तक उसने तुनिषा से अपने ब्रेकअप की कोई क्लियर वजह नहीं बताई है. उसके चेहरे पर कोई उदासी भी नहीं है. ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:-OTT Debut: करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, ये एक्ट्रेसस अगले साल ओटीटी पर अपनी पारी करेंगी शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)