Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी. उनकी मां वनिता शर्मा ने 30 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को बताते हुए दावा किया कि शीजान ने तुनिषा को इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया और उन्होंने उर्दू सीखना भी शुरू कर दिया था. हालांकि, एक सूत्र ने अब आरोप लगाया है कि अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में उनके कैरेक्टर के कारण तुनिषा ने उर्दू भाषा सीखी और हिजाब पहना.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि तुनिषा शर्मा एक कैरेक्टर एक्टर थीं. दिवंगत एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने दावा किया कि शीजान खान ने उन्हें इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया और उन्होंने उर्दू सीखना भी शुरू कर दिया था. एक सूत्र ने कहा है कि तुनिषा ने अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल में राजकुमारी मरियम के रूप में अपने कैरेक्टर को पूरा करने के लिए हिजाब पहना था.
सूत्र ने खुलासा किया कि तुनिषा ने अपने शो अलीबाबा में खुद को बेहतर बनाने के लिए इस्लामी संस्कृति का पालन किया. यह भी बताया गया कि मरियम का किरदार निभाने वाली तुनिषा उर्दू सीखने में घंटों बिताती थीं और अपने किरदार में ढलने के लिए हिजाब भी पहनती थी. इसी वजह से लोगों के मन में गलत विचार थे. अली बाबा शो की अगस्त 2022 में शुरुआत हुई थी और तब से तुनिषा अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही थीं. सूत्र ने आगे खुलासा किया कि एक कलाकार के रूप में वह अपना 100% देना चाहती थी.
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए कई इल्जाम
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, तुनिषा शर्मा की मां वनिता ने कहा, "तुनिषा ने मुझे बताया कि शीजान सेट पर ड्रग्स का सेवन करता था. तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था. शीजान ने उसे इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया. उसने उस सुबह अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया लेकिन उसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं पता."
ये भी पढ़ें - 'उसे लॉयल रहना चाहिए', टीना दत्ता ने जब शहनाज गिल को कह दिया था इरिटेटिंग, भड़क उठे Sidnaaz के फैंस