Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी शीजान खान को कोर्ट ने 2 हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. इस बीच शीजान की बहन फलक नाज से सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है. शायद इसी को घोर कलियुग कहा जाता है.


हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है


फलक नाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये देखकर दिल टूट जाता है कि किस तरह हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है. शायद लोग इसे ही घोर कलियुग कहते हैं. कहां गई कुछ मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च? जनता का कॉमन सेंस कहां है? शीजान को नीचा दिखाने वाले सभी लोग अपने आप से पूछें कि क्या आप स्थिति के आधार पर बात कर रहे हैं या आप धर्म के लिए नफरत की वजह से बात कर रहे हैं? या फिर आप पिछली घटनाओं से प्रभावित होकर बात कर रहे हैं?






'जाग जाइए आप लोग. मीडिया के एक वर्ग का जर्नलिज्म करने का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वे केवल टीआरपी के आधार पर काम करता है और आप उनके कंज्यूमर्स हैं. बिना तथ्य आधारित खबरों को चलाने के लिए पत्रकार भी उतने ही जिम्मेदार हैं. मूर्ख मत बनिए'. 


शीजान को बदनाम कर रहे लोग


फलक नाज ने आगे लिखा, 'हम भी नोटिस करते हैं. हम जनता के साथ-साथ मीडिया पोर्टल्स के लिए भी बहुत आभारी हैं, जो झूठे नरेटिव के माध्यम से चीजों को देखते हैं. हमें आप जैसे और लोगों की जरूरत है, लेकिन यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि ये लोग लगातार शीजान को बदनाम कर रहे हैं. इस मामले में कहानियां गढ़ने से लेकर धर्म तक को घसीटा गया. इस स्थिति ने वास्तव में ये खुलासा कर दिया कि कुछ लोग किसी को बदनाम करने के लिए कितनी घिनौने हरकतें कर सकते है. भगवान तुनिषा को आशीर्वाद दे और आशा है कि वह अब बेहतर जगह पर है'.


यह भी पढ़ें-अमिताभ स्टारर Uunchai न्यूईयर के फर्स्ट वीक में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, जानें कहां देख पाएंगे