Tunisha Sharma से लेकर SSR और प्रत्यूषा बनर्जी तक... इन सेलेब्स के सुसाइड के बाद इनके पार्टनर पर लगे आरोप
Tunisha Sharma: तुनिषा की मौत से हर कोई सदमे में है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. वैसे ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनकी मौत के बाद उनके पार्टनर पर आरोप लगे हैं.
![Tunisha Sharma से लेकर SSR और प्रत्यूषा बनर्जी तक... इन सेलेब्स के सुसाइड के बाद इनके पार्टनर पर लगे आरोप Tunisha Sharma to Sushant Singh Rajput and Pratyusha Banerjee After the suicide of many celebs allegations against their partners Tunisha Sharma से लेकर SSR और प्रत्यूषा बनर्जी तक... इन सेलेब्स के सुसाइड के बाद इनके पार्टनर पर लगे आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/f4e8fc876379fe86084a6d67e11f74c31672116415027209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. वहीं एक बार फिर सेलेब्स और उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर चर्चा हो रही है. 20 साल की एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के मुताबिक तुनिषा ने अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाने की वजह से अपनी जान ले ली थी. वहीं तुनिषा की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शीजान खान को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया है और पुलिस अब उससे पूछताछ भी कर रही है.
कई सेलेब्स की सुसाइड के बाद उनके रिलेशनशिप चर्चा में रहे
वहीं एक साइकॉलोजिस्ट ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि शर्मा की मौत एक असफल रिश्ते का नतीजा हो सकती है, लेकिन यह भी जरूरी है कि उन साइकलॉजिकल वजहों को गहराई से समझा जाए, जिन्होंने उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया. वैसे बता दें कि तुनिषा ही नहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारों के रिलेशनशिप ने भी उनकी दुखद मौत के बाद मीडिया का ध्यान खींचा हैं. चलिए जानते हैं कि किन सेलेब्स की सुसाइड के बाद उनके पार्टनर पर लगे आरोप.
सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती पर लगे थे गंभीर आरोप
जून 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (34) उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में छत के पंखे से लटके पाए गए थे. राजपूत की फैमिली की शिकायत पर, पुलिस ने उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और पांच और लोगों के लिए आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान सामने आया कि राजपूत डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
पॉपुलर एक्टर की मौत ने बॉलीवुड हस्तियों के बीच नेपोटिज्म और ड्रग्स के इस्तेमाल को भी उजागर किया था. इस मामले की बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच की थी, जबकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी राजपूत की मौत पर चक्रवर्ती पूछताछ की थी. वहीं राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में चक्रवर्ती के भाई शोविक और नौ अन्य को गिरफ्तार किया गया था.
View this post on Instagram
प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड मामले में बॉयफ्रेंड पर लगे थे आरोप
1 अप्रैल, 2016 को टीवी सीरियल बालिका वधू एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी (24) ने भी सुसाइड कर ली थी. उनकी मौत के बाद, बनर्जी के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड और टेलीविजन प्रोड्यूसर राहुल राज सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. हालांकि मामले ने सिंह को एंटिसिपेटरी बेल मिल गई थी और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो हुई थी.
View this post on Instagram
जिया खान मौत मामले में भी सूरज पंचोली पर लगे आरोप
एक्ट्रेस जिया खान (25) को भी 3 जून, 2013 को जुहू में अपने फ्लैट में फांसी पर लटका पाया गया था. उनकी मां राबिया खान ने एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे और एक्टर सूरज पंचोली पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इसके बाद सूरज पंचोली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में पुलिस और सीबीआई ने अदालत को बताया कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है. तीन महीने पहले, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सूरज पंचोली के खिलाफ जांच फिर से शुरू करने की उनकी मां की याचिका खारिज कर दी थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-'मुझे बच्चे चाहिएं मां नहीं...' जब सलमान खान ने बताई थी दिल की बात, 57 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)