Tunisha Sharma Case: 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' सीरियल की शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो गई है. वहीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद काम पर लौटीं को-एक्टर सपना ठाकुर ने कहा, 'शो मस्ट गो ऑन’ यह कहना आसान है, करना आसान नहीं है.” तुनिषा ने इस शो के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
तुनिषा की मौत के बाद सेट पर लौटना काफी मुश्किल था
तुनिषा की मौत के कई दिन बाद शूटिंग के लिए पहुंची सपना ठाकुर ने कहा, “जिस पल मैं सेट पर पहुंची, मुझे अपने सीने में भारीपन महसूस हुआ. मुझे नहीं पता कि इसे क्या नाम दूं.” ठाकुर आगे कहती हैं, “सेट पर जो फीलिंग थी उसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. ऐसा लग रहा था जैसे कोई भारी वजन हमारे ऊपर बंधा हुआ है और हम उसी वजन के साथ चल रहे हैं. ठाकुर ने पिछले हफ्ते गुरुवार को कुछ दृश्यों की शूटिंग की थी.
पूरी टीम अभी भी सदमे मे है
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सेट पर माहौल के बारे में बताते हुए, ठाकुर ने खुलासा किया कि लोग ज्यादा बात नहीं कर रहे थे और ये नॉर्मल से अलग था. उन्होंने कहा, 'पूरी टीम अभी सदमे से बाहर नहीं आई है. शूटिंग के लिए सेट पर वापस जाना काफी हैवी फिलिंग थी. यह कहना बहुत आसान है कि शो को चलते रहना चाहिए, लेकिन जब आप इसका सामना करते हैं और इससे गुजरते हैं, तो आपको एहसास होता है कि यह कितना मुश्किल है.”
हमेशा खुश रहती थीं तुनिषा
वहीं तुनिषा के साथ सेट पर बिताएं पलों को याद करते हुए ठाकुर ने बताया, “वह हमेशा खुश रहती थी और सेट पर नाचती रहती थी. हमने उन्हें सेट पर कभी उदास या शांत भी नहीं देखा. वह हमेशा चहकती, गाती और नाचती रहती थी. वह मेरे होमटाउन चंडीगढ़ से थी और हम पंजाबी में बात किया करते थेय खुद में एक्साइटेड रहती थी. मैं ये जानकर शॉक्ड हूं कि वह डिप्रेशन में थी और स्ट्रेसफुल सिचुएशन से डील कर रही थी.
शीजान के साथ तुनिषा के रिश्ते पर साधी चुप्पी
शीज़ान के साथ तुनिषा के रिलेशनशिप की खबरों पर, ठाकुर चुप्पी बनाए रखती हैं और बस इतना कहती हैं, "अभी जो रिपोर्टें आ रही हैं, उनसे हमें उनके बॉन्ड की गहराई का भी पता चल रहा है." बता दें कि शीजान खान को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह ज्यूडिशियल कस्टडी में है.
ये भी पढ़ें: अब कैसी हैं सामंथा रुथ प्रभु? एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर क्लोज फ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा