Tunisha Sharma Death: 20 साल की टैलेंटेड टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है.


प्रेग्नेंट थीं तुनिषा शर्मा


एबीपी संग बातचीत में ‘मैडम सर’ फेम प्रीति तनेजा ने दावा किया है कि, तुनिषा और शीजान बेहद क्लोज थे. तुनिषा शीजान से शादी करना चाहती थीं, लेकिन शीजान ने शादी से साफ इनकार कर दिया था. यही नहीं, प्रीति ने ये भी बताया कि, तुनिषा मां बनने वाली थीं. इसलिए वह शीजान के साथ शादी करना चाहती थीं, लेकिन शीजान बार-बार शादी से इनकार कर रहे थे. 






शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं तुनिषा


टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में साथ-साथ काम करते-करते तुनिषा और शीजान को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों रिलेशनशिप में भी थे. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेस रहने लगी थीं. 24 दिसंबर 2022 को सुसाइड करने से पहले वह शीजान के मेकअप रूम में भी गई थीं. इसके बाद उन्होंने मौत को गले लगा लिया था.






शीजान हुए गिरफ्तार


तुनिषा के माता-पिता ने शीजान के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्हें मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आज कोर्ट में उनकी पेशी होगी. एक्टर पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. साथ ही, बीती रात को तुनिषा का जेजे हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम भी हो गया है. अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि, रिपोर्ट से कई राज खुल सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case Updates: आज नहीं होगा तुनीषा शर्मा का अंतिम संस्कार, वकील संग पुलिस स्टेशन पहुंचीं शीजान की बहन