Reem Sheikh On Tunisha Mother Video: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत ने न केवल उनकी फैमिली बल्कि फ्रेंड्स फैंस को भी झकझोर कर रख दिया है. बीते दिन तुनिषा का पार्थिव शरीर पंचतत्वों में विलीन हो गया. इस दौरान उनके परिवार सहित इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स और को-स्टार मौजूद रहे. इस बीच दिवंगत एक्ट्रेस की मां की बेहोशी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर एक्ट्रेस और तुनिषा की क्लोज फ्रेंड रीम शेख ने नाराजगी जताई है.


रीम ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पैपराजी पर निकाला गुस्सा
रीम समीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वह पैपराज़ी को देखकर हैरान थी जो दुख की घड़ी में बेहोश तुनिषा की मां का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. रीम ने कहा कि कैसे लोगों को एकांत में अपनों का शोक भी नहीं मनाने देना बहुत अपमानजनक था. उन्होंने कहा कि अपनी लविंग फ्रेंड तुनिषा को जाने देना उनके लिए कितना दिल तोड़ने वाला है.




तुनिषा की मां हो गई थीं बेहोश
बता दें कि अंतिम संस्कार के समय, तुनिषा शर्मा की मां फूट-फूटकर रो रही थी और अंतिम क्रियाओं की रस्मों के बीच वह बेहोश हो गई थीं. सिद्धार्थ निगम और कंवर ढिल्लों उनकी हेल्प के लिए दौड़े और अनुष्ठान समाप्त होने तक उन्हें संभाले भी रखा. बाद में शिविन, कंवर, सिद्धार्थ और विशाल भी उन्हें कार तक ले गए क्योंकि उनकी हालत ठीक नहीं थी.


तुनिषा को अंतिम विदाई देने के लिए अब्बास-मस्तान भी पहुंचे थे
रीम समीर समेत कई अन्य क्लोज फ्रेंड्स और को एक्टर्स शिविन नारंग, सिद्धार्थ निगम, रोशनी वालिया, कंवर ढिल्लों, सुरभि, समृद्धि तुनिषा के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे. यहां तक ​​कि फिल्म निर्माता, अब्बास-मस्तान ने भी तुनिषा के आवास पर पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी थी.


ये भी पढे़ं:-Rashmika Mandanna Video: रश्मिका मंदाना ने बीच सड़क पर कार रोक फैन को जमकर लगाई डांट, वजह जान आप भी करने लगेंगे एक्ट्रेस की तारीफ