Tunisha Suicide Case: तुनिशा शर्मा सुसाइड केस की जांच की जा रही है और इस मामले में कथित आरोपी शीजान खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसी बीच पुलिस ने तुनिषा के परिवारवालों से भी पूछताछ की है. इस पूछताछ के लिए उन्होंने एक खुफिया जगह सुनिश्चित किया गया था. जहां तुनिषा के मां, मौसी और मामा का बयान दर्ज किया गया.


खबरों के मुताहिक पुलिस शीजान खान से तुनिषा के हर कनेक्शन की तलाश कर रही है. टाइम नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराने आई तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान ड्रग्स लेता था और वह और तुनिषा इसके बारे में लड़ती थी, क्योंकि वह चाहती थी कि वह (शीजान) ड्रग्स छोड़ दे और वे इसे लेकर बहस करते थे.


लेकिन वह प्यार में थी इसलिए उसने इस पर ज्यादा आपत्ति नहीं की और उसने इसे जाने दिया होगा. अब पुलिस उनके परिवार से पूछताछ करने जा रही है और यह देखने जा रही है कि क्या वे ड्रग्स के बारे में वे जानते थे या नहीं.


पुलिस ने शीजान खा को मेडिकल जांच के लिए भेजा


आज शीजान खान को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी. खैर जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं मामला तेज होता जा रहा है और आने वाले दिनों में और भी डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है.


 तुनिषा ने 24 दिसंबर को शीजान खान के मेकअप रूम में खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. तुनिषा की मां ने आरोप लगाया था कि शीजान के उकसाने पर तुनिषा ने ऐसा किया.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से 1 घंटे पहले शीज़ान और तुनिषा की मां के बीच हुई थी बातचीत, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट