नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद काला कैश मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. रोज देश भर में लाखों करोड़ों का कैश बरामद हो रहा है. मध्य प्रदेश में तो 43 लाख रुपये की करेंसी के साथ एक अभिनेता को पकड़ा गया है. ये अभिनेता क्राइम पेट्रोल सीरियल समेत कई फिल्मों में दिख चुका है. गुजरात में भी नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई है.


2000 के नए नोटों के बंडल जिस शख्स के पास से बरामद किए गए हैं उसका नाम राहुल चेलानी है. राहुल क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियल्स के साथ साथ कुछ फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं. लेकिन होशंगाबाद पुलिस ने उन्हें उस समय हिरासत में ले लिया जब वो इटारसी से एक इनोवा गाड़ी में होशंगाबाद आ रहे थे.



राहुल टीवी कलाकार होने के साथ साथ रियल एस्टेट का काम भी करते हैं. पुलिस के मुताबिक राहुल के पास कुल 43 लाख 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं लेकिन राहुल का दावा है कि वो पूरे पैसे का हिसाब दे सकते हैं. सवाल ये है कि जब नोटबंदी के बाद से नए नोट सिर्फ बैंक से ही निकल सकते है तो राहुल के पास इतने नए नोट कहां से आए और वो उसे लेकर होशंगाबाद क्यों जा रहे थे. पुलिस ने आयकर विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी है.


मध्य प्रदेश के ही जबलपुर में पुलिस ने एक व्यापारी के पास से 19 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक नितिन जैन नाम के इस व्यापारी पर काले धन को सफेद करने के काम में शामिल होने का शक है.


गुजरात के पोरबंदर में 25 लाख रुपयों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बरामद रकम में से 21 लाख 2000 के नए नोटों में है. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों के पास से रकम बरामद की गई उनमें से एक भागने में कामयाब रहा औऱ वो जिला कोऑपरेटिव बैंक का कर्मचारी था. जिससे ये शक पुख्ता हो गया है कि बरामद रकम काले को सफेद की गई थी.


नोटबंदी के बाद से जहां काले धन के खिलाड़ी अपने ब्लैक मनी को व्हाइट करने में लगे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बंद हो चुके नोटों को जला कर अपना काला धन छिपा रहे हैं. सूरत के कापोदरा इलाके में एक नाली की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी को 500 के जले हुए नोट मिले. नोटों को देखकर लग रहा था कि उन्हें टुकड़े टुकड़े करके जलाया गया है.


चेन्नई: नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी बरामदगी 170 करोड़ कैश और 130 किलो सोना बरामद


मोदी सरकार के नोटंबदी के फैसले को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. नोटबंदी के फैसले के बाद से ही काले कुबरों के मालिक अपने काले धन को सफेद करने में जुटे हैं. ताजा मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सामने आया है. चेन्नई में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है. आयकर विभाग ने 170 करोड़ का कैश और 130 किलो सोना बरामद किया है. चेन्नई के जिस कॉन्ट्रेक्टर को इस मामले में दोषी पाया गया है. उसका नाम शेखर रेड्डी बताया जा रहा है. ये शख्स तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पन्नीर सेल्वम का करीबी बताया जा रहा है.


सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग के अधिकारियों की आंखें भी उस वक्त खुली की खुली रहल गईं जब चेन्नई में 8 जगह छापेमारी करके 170 करोड़ कैश और 130 किलो सोना बरामद किया गया. सबसे चौकाने वाली बात ये रही कि बरामद किए गए 170 करोड़ रूपयों में से कुछ करोड़ नई करेंसी में हैं. आयकर विभाग ने 170 करोड़ रुपयों के अलावा 130 किलोग्राम सोना भी जब्त किया है. इस सोने की वैल्यू लगभग 36 करोड़ रुपए बताई जा रही है.


नोटबंदी के बाद से ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है और इस मामले में जिस आदमी का नाम सामने आ रहा है उसकी पहुंच भी काफी बड़ी बताई जा रही है. सवाल ये है कि क्या ये शेखर रेड्डी के राजनीतिक रिश्तों का असर है कि उसके पास से इतनी बड़ी रकम और सोना बरामद हुआ है.