अंश अरोड़ा ने लगाया हिरासत में बेरहमी से पीटने का आरोप, सफाई में बोली पुलिस- शराब के नशे में कर रहा था हुड़दंग
टीवी अभिनेता अंश अरोड़ा ने उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर उनके साथ हिरासत में बर्बरता भरा सुलूक करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अंश शराब के नशे में तोड़फोड़ कर रहे थे.
मुंबई: टीवी अभिनेता अंश अरोड़ा ने उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर उनके साथ हिरासत में बर्बरता पूर्ण सुलूक करने का आरोप लगाया है. अंश अरोड़ा ने कहा कि गाजियाबाद के एक माल में खाने-पीने की चीजों के पार्सल को ले जाने को लेकर मामूली विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद उन्हें जबरन थाने में ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई. अंश ने कहा कि पुलिस ने उनकी इस कदर पिटाई की है कि अब उनका अपने ही पैरों पर खड़ा होना मुश्किल हो गया है. अंश अरोड़ा कलर्स चैनल पर आनेवाले सीरियल 'कसम से' और हॉट स्टार के वेब सीरीज 'तन्हाईयां' में काम कर चुके हैं.
ऑर्डर कैंसिल नहीं करने को लेकर हुआ था अंश का विवाद
अंश अरोड़ा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए अपनी आपबीती सुनाई और इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया. अंश ने बताया कि वो शॉपर एक्स नामक दुकान में 11 मई की रात 1 बजे के करीब अपने लिए खाने का कुछ सामान लिया. इसके बाद एक और सामान का ऑर्डर दिया जिसपर दुकानदार ने कहा कि अगले ऑर्डर के लिए उन्हें आधे से एक घंटे का समय लगेगा.
अंश ने कहा कि उन्होंने दुकानदार से कहा कि वो अगला ऑर्डर कैंसिल कर दें. मगर दुकानदार ने कहा कि वो ऑर्डर कैंसिल नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अंश ने कहा कि वो इतनी देर इंतजार नहीं कर सकते हैं और इसके बाद अंश ने दुकानदार को नहीं लिये गये सामान के पैसे देने का भी ऑफर दिया, मगर दुकानदार ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जो सामान लिया ही नहीं उसके पैसे भी वो नहीं ले सकते हैं. ऐसे में अंश ने दुकानदार ने पूछा कि तो क्या वो चाहते हैं कि वो अगले ऑर्डर का इतना लंबा इंतजार करें?
दुकानदार को नुकसान के भरपाई की पेशकश की थी- अंश अरोड़ा
अंश कहते हैं इसी को लेकर फिर दोनों में बहस-बाजी और गाली-गलौज हो गयी. इसके बाद अंश ने पहले से लिया हुआ सामान भी गुस्से में फेंक दिया जिससे दुकान के काउंटर पर रखे कुछ चीजें भी टूट गयीं और दुकानदार को इससे नुकसान हुआ. इस वाद-विवाद के दौरान अंश के भाई भी मौजूद थे.
अंश कहते हैं कि इसके बाद वो वहां से निकल गये मगर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और ऐसे में वो अगली रात को उसी दुकान में गये और दुकानदार से नुकसान की भरपाई की पेशकश की मगर दुकानदार ने पास में ही खड़ी पुलिस वैन से पुलिस को बुला लिया. अंश का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें वैन में ले गयी और उनका मोबाइल फोन छीन लिया.
अंश का आरोप पुलिस ने दोनों पैरों के तलवों पर खूब डंडे बरसाए
टीवी अभिनेता का कहना है कि पुलिस ने उनकी बात सुने और नाम पूछे बगैर ही उन्हें गाजियाबाद के इंदिरपुरम थाने में ले गयी. वहां पहुंचकर पुलिस ने धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया और बर्बर तरीके से अंश पिटाई करते हुए दोनों पैरों के तलवों पर खूब डंडे बरसाए. वैन में ले जाते समय अंश के हाथों पर भी काफी चोटें आईं हैं. उन्हें उसी दिन शाम को पुलिस ने रिहा कर दिया था.
पीएम मोदी और सीएम योगी से की है न्याय की मांग
इस घटना के बाद अंश ने सीने में दर्द और ब्लड प्रेशर में अचानक वृद्धि के चलते खुद को गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से आज उन्हें छुट्टी मिलने वाली है. बता दें कि अंश कुछ दिनों के लिए मुंबई से गाजियाबाद छुट्टी बिताने के लिए वैशाली में अपने घर पर गये हुए थे. गौरतलब है कि इस घटना के बाद अंश ने प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ, गाजियाबाद के एसएसपी और मानव अधिकार संगठन को खत लिखकर उनके साथ न्याय किये जाने की मांग की है.
कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल 'कसम से' में मुख्य भूमिकाओं में शरद मल्होत्रा कृतिका सेंगर, अमित टंडन, शिवानी तोमर, स्मृति खन्ना जैसे कलाकर थे जिसमें अंश ने अमित टंडन के दोस्त के रोल में नजर आये थे. वहीं वेब सीरीज 'तन्हाईयां' में अंश ने वरुण सोबती और सुरभि ज्योति के साथ काम किया था.
पुलिस ने कहा- अंश शराब के नशे में कर रहे थे तोड़फोड़, CCTV फुटेज भी मौजूद
वहीं इस सारे विवाद पर पुलिस का कहना है कि इन्होंने गाजियाबाद के एक शोरूम में 12 मई को शराब के नशे में तोड़फोड़ की थी. इस सीसीटीवी फुटेज भी है. पुलिस ने कहा कि उसने इन्हें धारा 151 में गिरफ्तार किया था. उसके बाद से नाटक कर रहे हैं.
फटाफट स्टाइल में देखिए दिन भर की 50 बड़ी खबरें