छवि ने अपने बेटे के हाथ की झलक दिखलाती एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "शुभकामनाओं के लिए आप सबका शुक्रिया. मैं अभी भी अस्पताल में हूं और जल्द ही आप सबसे अपने जन्म-कथा साझा करूंगी. "
छवि और मोहित हुसैन की शादी को 14 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है, दोनों की एक छह साल की बेटी भी है.
टीवी अभिनेत्री ने अपने करियर में तीन बहुरानियां, तुम्हारी दिशा, घर की लक्ष्मी बेटियां, बंदिनी और एक चुटकी आसमान जैसे टीवी शो में काम किया है. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने रुपहले पर्दे का भी रुख किया और वह एक विवाह ऐसा भी में नजर आईं थी.
देखें सास बहू और साजिश का फुल एपिसोड