एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं टीवी एक्टर जय भानुशाली, कर रहे हैं ऐसा काम
जय भानुशाली अपने बच्चों के लिए एक बेहतर पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं. वह और उनकी पत्नी माही विज के दो और बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने पहले ही गोद लिया था.
![एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं टीवी एक्टर जय भानुशाली, कर रहे हैं ऐसा काम TV actor Jai Bhanushali is taking training to become a better father, do such work एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं टीवी एक्टर जय भानुशाली, कर रहे हैं ऐसा काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/27131338/jay-bhanu-shali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी कलाकार जय भानुशाली और अभिनेत्री माही विज के घर बीते साल एक नन्हीं परी आई थी. दोनों कलाकार अपनी बेबी के आने से काफी खुशी हैं. रियल लाइफ टीवी कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी के जन्म की खबर की पुष्टि की थी.
जय भानुशाली अपने बच्चों के लिए एक बेहतर पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं. वह और उनकी पत्नी माही विज के दो और बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने पहले ही गोद लिया था.
इस बारे में एक बयान में जय ने कहा, "सबसे पहले मैं उठता हूं, अपनी बेटी का चेहरा देखता हूं, उसके साथ कुछ वक्त बिताता हूं और फिर वर्कआउट करने के लिए चला जाता हूं व अन्य दोनों बच्चों को अपने साथ पढ़ने बिठाता हूं. मैं उन्हें पढ़ाता हूं और उनका होमवर्क पूरा करने में उनकी मदद करता हूं, इसके बाद हम मिलकर कार्टून देखते हैं जहां वह शब्दावली भी सीखते हैं. मैं वास्तव में एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं."
हाल ही में माही विज ने खुलासा किया कि उनकी बेटी का नाम अल्फाबेट 'एम' या 'टी' के साथ शुरू होगा. जय और माही दोनों अपने फैंस और चाहनेवालों से अपनी प्यारी बेटी के नामकरण के लिए नाम के लिए सुझाव मांगते नजर आए थे.
टीवी अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवजात बच्ची के साथ एक सुपर-क्यूट तस्वीर को पोस्ट किया था. इस तस्वीर में माही अपनी नन्हीं परी को गोद में लेकर मुस्कुरा रही हैं इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस से अल्फाबेट 'एम' या 'टी' से शुरू होने वाले नाम का सुझाव मांगा था.
देखें तस्वीर
सिर्फ केवल माही ने ही नहीं बल्कि उनके पति और नए डैडी बने जय भानुशाली ने भी अपनी नवजात बेटी को बाहों में पकड़े हुए इंस्टाग्राम पर एक समान तस्वीर पोस्ट की और अपने फैंस से नाम सुझाने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा, "अपने बेबी को थामने की भावना शब्दों नहीं समझाई जा सकती.''
इस रिलय लाइफ टीवी कपल के बारे में बात करें तो वह पहले से ही दो बच्चों के माता-पिता हैं, उन्होंने दो बच्चों को गोद लिया है.
प्रोफेशनल लाइफ में कलर्स के शो 'लागी तुझसे लगन' में मिशाल रहेजा के अपोजिट 'नकुशा' की भूमिका निभाने के बाद माही विज को फेम हासिल हुआ. माही आखिरी बार टीवी शो 'बालिका वधु' में नजर आईं जिसमें उन्होंने 'आनंदी' की बेटी 'नंदिनी' की भूमिका निभाई थी.
जबकि, जय भानुशाली स्टार प्लस के शो 'कयामत' में मुख्य भूमिका में निभाने के बाद मशहूर हुए. इन दिनों वह सोनी टीवी के टॉप रेटेड सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)