जबलपुर: टेलीविजन सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ में इंस्पेक्टर की भूमिका अदा करने वाले कमलेश पांडे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह 38 साल के थे.


संजीवनी नगर पुलिस थाना प्रभारी संजय भलावी ने आज बताया, ‘‘कटंगी गांधीगंज निवासी कमलेश पाण्डे ने कल संजीवनी नगर कालोनी में अपने साढू भाई अंजनी चतुर्वेदी के घर में अपने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.’’


उन्होंने कहा कि परिजनों के अनुसार शराब के नशे में धुत्त पांडे कल अपने साढ़ू भाई के घर आया और उससे भतीजी की शादी तय करने को लेकर विवाद करने लगा. इसके कुछ ही देर बाद वह छत पर गया और बिना लाइसेंस वाली रिवॉल्वर से एक गोली हवा में चला दी.


भलावी ने बताया कि कमलेश को रिवाल्वर लिये देख वहां खड़े किसी भी व्यक्ति की हिम्मत उसे पकड़ने की नहीं हुई. इसी बीच, करीब डेढ़ मिनट बाद कमलेश ने रिवाल्वर से दूसरी गोली अपने ही सीने में दाग दी, जिससे वह अचेत होकर छत पर गिर गया.


उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद उसके परिजन उसे मेडिकल कालेज ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भलावी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पांडे ने ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘ये है मोहब्बते’, ‘काला टीका’ तथा ‘टशन-ए-इश्क’ सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है.